scriptकरीला मेले पर अजीबोगरीब फरमान : राई नृत्य करन वाली युवतियों का कराया HIV Test, महिला आयोग ने लिया संज्ञान | HIV test done for Rai danccers Women commission took cognizance | Patrika News
अशोकनगर

करीला मेले पर अजीबोगरीब फरमान : राई नृत्य करन वाली युवतियों का कराया HIV Test, महिला आयोग ने लिया संज्ञान

NCW ने इस फैसले को बताया अधिकारों का घोर उल्लंघन।

अशोकनगरMar 13, 2023 / 03:12 pm

Faiz

News

करीला मेले पर अजीबोगरीब फरमान : राई नृत्य करन वाली युवतियों का कराया HIV Test, महिला आयोग ने लिया संज्ञान

मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के अंतर्गत आने वाली मुंगावली तहसील में हर साल आयोजित होने वाले करीला मेले में एक अजीबोगरीब फरमान सामने आया है। जारी फरमान के तहत दूरदराज से आने वाली राई नृत्यांगनाओं का एचआईवी टेस्ट कराने का आदेश जारी किया गया। 2 दिन पहले करीला मेले में आने वाली लगभग 10 नृत्यांगनाओं का स्वास्थ्य विभाग द्वारा एचआईवी टेस्ट भी कराया गया। इस मामले में अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए नृत्यांगनाओं को सम्मान के साथ जीने के अधिकार का घोर उल्लंघन बताया है।

महिला आयोग के संज्ञान लेते ही जिला प्रशासन ने एक प्रेस नोट जारी कर जांच संबंधी मामले को नकार दिया। वहीं, अपनी ही बात पर अगले दिन स्वास्थ्य विभाग के CMHO डॉ नीरज छारी भी पलटते नजर आए। जबकि, 2 दिन पहले ही उन्होंने बाहर से आई नृत्यांगना की जांच करने का दावा किया था और लगभग 10 एचआईवी जांच करने की बात भी कही थी।

 

यह भी पढ़ें- एमपी में भाजपा के दिग्गज नेता की गोली मारकर हत्या, फायरिंग में 10 अन्य भी घायल


करीला मेले में पहुंचते हैं दूर दूर से लाखों श्रद्दालु

News

दरअसल, रंग पंचमी पर लगने वाला करीला मेला जिसमें लाखों श्रद्धालु मां जानकी के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। जहां श्रद्धालुओं की मन्नत पूरी होने के दौरान नृत्यांगनाओं से नृत्य कराया जाता है। इसी उद्देश्य से दूर दराज से नृत्यांगना नृत्य करने के लिए मेले में आती हैं। लेकिन जिला प्रशासन का यह तानाशाही रवैया इन नृत्यांगनाओं की एचआईवी जांच कराना उनके अधिकारों का उलंघन है। ये भी बता दें कि, ये वो स्थान है, जहां माता सीता ने लव और कुश को जन्म दिया था। जन्म के बाद स्वर्ग की अप्सराएं इस पावन घड़ी पर नृत्य करने इसी धाम पर आई थी, तब से ही करीला धाम पर मन्नत पूरी होने के बाद राई नृत्य की परंपरा है।

//?feature=oembed

Hindi News / Ashoknagar / करीला मेले पर अजीबोगरीब फरमान : राई नृत्य करन वाली युवतियों का कराया HIV Test, महिला आयोग ने लिया संज्ञान

ट्रेंडिंग वीडियो