scriptपुरानी जमी हुई यूरिया दी जा रही किसानों को, फोड़ कर डालेंगे खेतों में | Farmers are getting old frozen urea | Patrika News
अशोकनगर

पुरानी जमी हुई यूरिया दी जा रही किसानों को, फोड़ कर डालेंगे खेतों में

यूरिया स्टॉक न होनेे पर निकाला पुराना स्टॉक…

अशोकनगरDec 04, 2018 / 09:59 am

Arvind jain

news

पुरानी जमी हुई यूरिया दी जा रही किसानों को, फोड़ कर डालेंगे खेतों में

अशोकनगर. विदिशा रोड स्थित विपणन संघ के गोदाम से किसानों को पुराने स्टॉक की जमी हुई यूरिया खाद थमाई जा रही है। आलम यह है कि कट्टी में यूरिया पत्थर के रूप में तब्दील हो गई है जिसे अब किसानों को फोड़ कर खेतों में डालना पड़ेगा। पुरानी यूरिया देने के पीछे नया स्टॉक न होना बताया जा रहा है। वहीं दलील दी जा रही है कि इसे किसानों को बताकर ही दिया जा रहा है इच्छुक होने पर ही किसान इसे खरीदे।

विपणन संघ के गोदाम पर किसान सोमवार को यूरिया खाद लेनेे के लिए पहुंचे थे। लेकिन यहां पुरानी खाद वितरित की जा रही थी यूरिया की कट्टी पर 15-02-05 डला हुआ था। जिससे किसान इसे पुराना बता रहे थे। पुराना खाद होने की वजह से यह पत्थर की तरह कट्टियों में जम गया था।

किसानों ने बताया कि यूरिया की जरूरत है अब इसे ही ले जाएंगे और फोड़ कर इसे अपने खेतों में डालेंगे। गोदाम में लगभग 160 टन यूरिया का पुराना स्टॉक बचा हुआ था। जिसे सोमवार को किसानों को वितरित किया जा रहा था। खासबात यह है कि प्रतिवर्ष यूरिया खाद के लिए किसानों को परेशानी उठानी पड़ती है लेकिन इसके बावजूद कई वर्ष पुराना स्टॉक गोदाम में ही खराब होने के लिए रखा हुआ था। इस संबंध में जब गोदाम प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुरानी खाद है इसे किसानों को बता कर ही दे रहे हैं इतनी पुरानी ज्यादा खाद नहीं है सीलन से थोड़ी जम गई है। ये किसान की इच्छा है ले या नहीं।

Hindi News / Ashoknagar / पुरानी जमी हुई यूरिया दी जा रही किसानों को, फोड़ कर डालेंगे खेतों में

ट्रेंडिंग वीडियो