पढ़ें ये खास खबर- दिल्ली चुनाव के बाद गैस सिलेंडर के दाम में भारी बढ़ोतरी, प्रदेशवासियों की जैब पर बढ़ा इतना भार
सीसीटीवी में कैद हुआ बच्चा चोर
जानकारी अनुसार शिवराम सिंह रघुवंशी सांदोह वालों के पुत्र की शादी समारोह गुना रोड स्थित एक मैरिज गार्डन मेें 9 फरवरी की रात्रि को चल रहा था। उनकी पत्नी बैग में जेवरात और नगदी रखे हुए स्टेज के सामने बैठी थीं। इसी दौरान रात करीब 12 बजे के करीब एक अज्ञात बच्चा चुपके से स्टेज के सामने सोफे पर आकर बैठा और मौका पाते ही नोटों से भरा बैग और ज्वरात लेकर हॉल से फरार हो गया। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
पढ़ें ये खास खबर- छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा हटाने पर हंगामा; पूर्व सीएम ने कहा- ‘कमलनाथ क्षमा मांगकर मूर्ति स्थापित करें’
ये सामान हुआ चोरी
बैग में दो लाख की कीमत का सोने का हार, 14 हजार कीमत की दो जेंटस सोने की अंगूठी, 15 हजार की कीमत की दो लेडीज सोने की अंगूठी करीब 8 हजार के एक जोड़ी सोने के कानो के टॉफ्स, 20 हजार की कीमत के 4 जोड़ी चांदी की पायलें साथ ही, 40 हजार रुपये नगदी रखे हुअ थे। चोरी के बाद आसपास की तलाशी ली गई, तथा सीसीटीवी कैमरे को देखा गया, तो एक बच्चे को उक्त सामान ले जाते हुए सामने आया, जिसके बारे में समारोह में शामिल लोगों को कोई जानकारी नहीं है।। फिलहाल, पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।