scriptएमपी में भाजपा नेता डिजिटल अरेस्ट, ढाई घंटे कमरे में बंद कर लिया बैंक अकाउंट.. | BJP Leader Digital Arrest From Ashoknagar Locked in Room For Hours Locks Bank Account | Patrika News
अशोकनगर

एमपी में भाजपा नेता डिजिटल अरेस्ट, ढाई घंटे कमरे में बंद कर लिया बैंक अकाउंट..

BJP Leader Digital Arrest: बिजनेसमैन-नौकरी पेशा लोगों के बाद शातिर ठगों के निशाने पर नेता !..अशोकनगर में भाजपा नेता को किया डिजिटल अरेस्ट…

अशोकनगरNov 21, 2024 / 06:10 pm

Shailendra Sharma

BJP Leader Digital Arrest
BJP Leader Digital Arrest: मध्यप्रदेश में एक बार फिर डिजिटल अरेस्ट किए जाने का मामला सामने आया है। इस बार मामला अशोकनगर का है जहां शातिर ठगों ने एक भाजपा नेता को उनके ही घर में डिजिटल अरेस्ट कर दिया। भाजपा नेता करीब ढ़ाई घंटे तक कमरे में बंद रहे और शातिर ठगों को अपना बैंक अकाउंट नंबर भी दे दिया लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि उनका पैसा शातिर ठगों के खातों में जाने से बच गया।
अशोकनगर के भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हरवीर सिंह रघुवंशी को शातिर ठगों ने उनके ही घर में डिजिटल अरेस्ट कर लिया था। हरवीर सिंह के मुताबिक बुधवार दोपहर को उनके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था। वो कॉल पर बात कर रहे थे तभी वीडियो कॉल शुरू हो गई और सामने वाले ने उनसे कहा कि तुम्हारी सिम से ऑनलाइन फ्रॉड हो रहा है जिसकी 17 शिकायतें मुंबई के अलग-अलग थानों में दर्ज हुई हैं। इस बात से हरवीर सिंह डर गए शातिर ठग के जाल में फंस गए।

यह भी पढ़ें

एमपी-महाराष्ट्र के बीच नई रेल लाइन, 3 जिलों के इन 77 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहित

bjp leader harveer singh


शातिर ठग जब समझ गया कि हरवीर सिंह डर गए हैं तो उसने लगातार उन्हें कॉल पर जोड़े रखा और अधिकारियों से बातचीत की बात कहते हुए आधार कार्ड व अकाउंट नंबर ले लिया। वीडियो कॉल पर जुड़े होने के कारण हरवीर सिंह जब करीब ढ़ाई घंटे तक अपने कमरे से बाहर नहीं आए तो परिजन को शक हुआ। परिजन ने दरवाजा खटखटाया तो हरवीर सिंह ने दरवाजा खोलने से मना कर दिया जिससे परिजन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दरवाजा खुला और जैसे ही शातिर ठग ने असली पुलिस को देखा तो फोन काट दिया। हरवीर सिंह के मुताबिक उनसे ऑनलाइन पैसों की डिमांड की जा रही थी। अशोकनगर थाना टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि पुलिस को देखते ही ठगों ने कॉल डिसकनेक्ट कर दिया था। साइबर पुलिस की मदद से मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Ashoknagar / एमपी में भाजपा नेता डिजिटल अरेस्ट, ढाई घंटे कमरे में बंद कर लिया बैंक अकाउंट..

ट्रेंडिंग वीडियो