सीएम हेल्पलाइन में लंबित 782 प्रकरण
जिले के राजस्व विभाग से संबंधित शिकायतों का निराकरण राजस्व सेवा अभियान में भी न होने पर लोगों ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी दर्ज कराई है। बीते 2 महीने से जिले की राजस्व से संबंधित 782 शिकायतें सीएम हेल्पलाइन में लंबित हैं। इनमें ज्यादातर शिकायत बंटवारे के साथ ही नक्शा तरमीम से संबंधित हैं। जिनका निराकरण अभी तक नहीं हो पाया है, दिसंबर माह में सीएम हेल्पलाइन पर कुल 624 राजस्व विभाग से संबंधित शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसमें 186 शिकायतें ऐसी हैं जिनका निराकरण अब तक नहीं हुआ है।
इस तरह से समझें ग्रामीणों की व्यथा
ग्राम पिपरहा तहसील कोतमा के गोपाल दास ने बताया कि राजस्व अभियान में उन्होंने भूमि का नक्शा तरमीम किए जाने का आवेदन दिया था लेकिन इसका निराकरण नहीं हुआ। इसके बाद जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई। ग्राम फुनगा तहसील अनूपपुर के सरस्वती प्रसाद केवट ने भूमि का नामांतरण राजस्व सेवा अभियान में न होने पर जनसुनवाई में इस पर शिकायत दर्ज कराई। कोतमा वार्ड 4 निवासी रामचरण चक्रधारी राजस्व अभिलेख में सुधार के लिए बीते 8 वर्ष से सीएम हेल्पलाइन व राजस्व विभाग के अधिकारियों के समक्ष शिकायत दर्ज करा रहे हैं। राजस्व सेवा अभियान में भी इनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
विवाद की स्थिति के कारण निराकरण नहीं हो पता है। सीमांकन और नक्शे से संबंधित मामले जिनमें दोनों पक्ष संतुष्ट नहीं होते हैं इसलिए शिकायत का निराकरण नहीं हो पाता है। जो लंबित शिकायतें हैं उनका निराकरण किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत अनूपपुर ने संभाग में अच्छा प्रदर्शन किया है। – हर्षल पंचोली, कलेक्टर अनूपपुर