कोतमा में मिला डेंगू का संदिग्ध मरीज, स्वास्थ्य विभाग में हडक़म्प
पानी की टंकी में मिला लार्वा, वार्डो का होगा सर्वे
कोतमा में मिला डेंगू का संदिग्ध मरीज, स्वास्थ्य विभाग में हडक़म्प
अनूपपुर। दो साल के बाद कोतमा नगर में डेंगू की दस्तक दी है। जिसमें नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 8 इस्लामगंज निवासी 18 वर्षीय युवती के बुखार की जांच में डेंगू पॉजिटिव होने की रिपोर्ट पाई गई है। सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग सहित नगरपालिका में हडक़म्प मच गया है। हालांकि सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पीडि़ता के घर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो पानी के टंकी में डेंगू का लार्वा पाया। बताया जाता है कि युवती को पिछले 3 दिनों से बुखार के साथ नाक से खून का रिसाव हो रहा था। परिजनो के द्वारा डॉक्टर को दिखाने पर खून की जांच कराई गई। जांच निजी लैब में कराने पर जांच रिपोर्ट मे प्लेटलेट्स कम पाए जाने के साथ डेंगू के लक्ष्ण पाए गए। इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को होने पर नर्स व स्टाफ के द्वारा पीडिता के घर पहुंच जांच किया गया। जहां पानी की टंकी मे डेंगू के लार्वा पाए गए है। घर में पानी के जमाव नहीं करने की हिदायत दी गई। साथ ही साफ-सफाई पर ध्यान देने की समझाईश दी गई। जानकारी के अनुसार डेंगू मरीज के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और नगरपालिका कार्यालय में हडकम्प मच गया है। नगरवासियों का आरोप है कि नगरपालिका द्वारा साफ-सफाई के साथ मच्छर मारने वाली धुंआ का उपयोग नहीं कर रही है। बारिश के उपरांत डेंगू के प्रकोप की सम्भावना बनी रहती है। बावजूद नगरपालिका नालियों की सफाई व कीटनाशी दवाओं के प्रयोग से अनजान बनी है। इससे दो साल पूर्व राजनगर ग्राम पंचायत में डेंगू ने कहर बरपाया था। जिसमें राजनगर, झीमर, डूमरकछार, डोला गांव से लगभग ४ सैकड़ा लोग डेंगू मरीज के रूप मे ंसामने आए थे। इसपर काबू पाने में स्वास्थ्य विभाग को दो-तीन माह लग गए थे।
वर्सन:
डेंगू का मरीज पाया गया है, घर की पानी टंकी में लार्वा मिले हैं। वार्डो में सर्वे कराया जाएगा।
केएल दीवान, बीएमओ कोतमा।
—-
जानकारी मिली है, तत्काल पता कराता हूं। नगर में सफाई कराने के साथ दवाओं का भी छिडकाव कराया जाएगा।
बीडी सोनवानी, सीएमएचओ अनूपपुर।
Hindi News / Anuppur / कोतमा में मिला डेंगू का संदिग्ध मरीज, स्वास्थ्य विभाग में हडक़म्प