scriptएमपी में 4 पैर, 2 सिर और 1 पेट वाले बच्चे का जन्म, देखकर हैरान हुए डॉक्टर | Shocking News Doctors were surprised to see birth of baby with 4 legs, 2 heads and 1 stomach in MP | Patrika News
अनूपपुर

एमपी में 4 पैर, 2 सिर और 1 पेट वाले बच्चे का जन्म, देखकर हैरान हुए डॉक्टर

Shocking News: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला के द्वारा अनोखे बच्चे को जन्म दिया गया है।

अनूपपुरNov 05, 2024 / 05:44 pm

Himanshu Singh

mp news
Shocking News: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला के एक ऐसे अनोखे बच्चे को जन्म दिया है। जिसके दो सिर, चार, हाथ, चार पैर और एक पेट हैं। बच्चे को देखते ही डॉक्टर भी हैरान रह गए। डॉक्टरों का कहना है कि ये जुड़वा बच्चे हैं। जो कि कंजॉइन्ड ट्विन्स के नाम से भी जाने जाते हैं।

बच्चों को देखने के लिए अस्पताल में जुट रही भीड़


इस अनोखे बच्चे को देखने के लिए भारी भीड़ जुट रही है। बताया जा रहा है कि कोतमा के रहने वाले रवि जोगी की पत्नी वर्षा को प्रसव पीड़ा हुई। जिसके बाद उन्हें बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। यहां पर वर्षा ने 2 सिर, चार पैर, चार हाथ और एक पेट वाले अनोखे जुड़वां बच्चे को जन्म दिया था। जो कि अब पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन चुका है। जुडवां बच्चों के चार पैर, चार हाथ, दो सिर है। वहीं एक पेट है जो कि आपस में दोनों से जुड़ा हुआ है।
इधर, इस पूरे मामले पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ निशांत प्रभाकर का कहना है कि बच्चों के जन्म लेने के बाद से ही उन्हें एनआईसीयू में रखा गया है। जहां उनका इलाज चल रह है। बच्चों को देखकर हर कोई अचंभित है। डॉक्टरों का मानना है कि यह एक दुर्लभ चिकित्सा स्थिति है। जिसे कंजॉइन्ड ट्विन्स के नाम से भी जाना जाता है।
डॉक्टरों की टीम लगातार बच्चों मॉनिटर कर रही है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे जुड़वां है। उनके शरीर किसी विकृति के कारण आपस में जुड़ गए है। ये एक दुर्लभ चिकित्सा स्थिति है। जिसे कंजॉइन्ड ट्विन्स के नाम से जाना जाता है। ऐसे मामलों में भ्रूण का पूरा विभाजन नहीं होता है। जिससे जुड़वां बच्चे के शरीर कुछ हिस्से में जुड़ रहा जाते हैं।

Hindi News / Anuppur / एमपी में 4 पैर, 2 सिर और 1 पेट वाले बच्चे का जन्म, देखकर हैरान हुए डॉक्टर

ट्रेंडिंग वीडियो