scriptभारी बारिश के चलते रेलवे ट्रेक पर आ गिरी चट्टान, सामने से आ रही थी ट्रेन, जानिये फिर क्या हुआ | rock fell on the railway track due to heavy rain | Patrika News
अनूपपुर

भारी बारिश के चलते रेलवे ट्रेक पर आ गिरी चट्टान, सामने से आ रही थी ट्रेन, जानिये फिर क्या हुआ

लगातार हो रही तेज बारिश से रविवार को अंबिकापुर-अनूपपुर रेलखंड पर दर्रीटोला नागपुर उदल कछार मार्ग पर हसदेव नदी के पास बारिश के कारण चट्टान का टुकड़ा टूटकर रेलवे ट्रैक पर आ गिरा।

अनूपपुरAug 08, 2021 / 10:43 pm

Faiz

News

भारी बारिश के चलते रेलवे ट्रेक पर आ गिरी चट्टान, सामने से आ रही थी ट्रेन, जानिये फिर क्या हुआ

अनूपपुर। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही तेज बारिश से रविवार को अंबिकापुर-अनूपपुर रेलखंड पर दर्रीटोला नागपुर उदल कछार मार्ग पर हसदेव नदी के पास बारिश के कारण चट्टान का टुकड़ा टूटकर रेलवे ट्रैक पर आ गिरा। जिससे इस मार्ग पर 2 घंटे तक रेल आवागमन बाधित रहा।

मलवा हटाकर शुरु किया गय रेल यातायात

इस घटना के बाद उसी मार्ग पर माल गाड़ी क्रमांक पीसीएमसी जो परसा कोयला साइडिंग से कोयला लोड कर राजस्थान कोटा की ओर परिवहन कर ले जा रही थी। जहां पोल क्रमांक 942/22 से लेकर 941/13 के बीच 10:05 से 12:23 तक इस मार्ग पर रेल आवागमन बाधित रहा, जिसकी सूचना मिलने पर विभागीय अमले के द्वारा मौके पर पहुंचते हुए रेलवे ट्रैक पर पड़े हुए मलबे को हटाकर रेल यातायात पुनः प्रारंभ किया गया ।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x838qdz

Hindi News / Anuppur / भारी बारिश के चलते रेलवे ट्रेक पर आ गिरी चट्टान, सामने से आ रही थी ट्रेन, जानिये फिर क्या हुआ

ट्रेंडिंग वीडियो