scriptअनूपपुर में बही रोड, तीन राज्यों का सड़क संपर्क टूटा | MP UP Chhattisgarh road connectivity broken in Anuppur | Patrika News
अनूपपुर

अनूपपुर में बही रोड, तीन राज्यों का सड़क संपर्क टूटा

लैंड स्लाइड के कारण वाहन प्रतिबंधित, रिटेनिंग वॉल टूटी

अनूपपुरAug 22, 2022 / 04:05 pm

deepak deewan

anuppur.png

लैंड स्लाइड के कारण वाहन प्रतिबंधित

अनूपपुर. मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। प्रदेश में नदियां उफान पर हैं और कई बांधों के गेट खोले गए हैं. राज्य के कई हिस्से बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. कई जगहों पर शहरों और गांवों का सड़क संपर्क भी टूट चुका है। और तो और, भारी बरसात के कारण पुल-पुलिया टूटने, नदियां उफान पर आने और सड़क बह जाने से कई राज्यों से प्रदेश का संपर्क टूट गया है. सुखतवा में नेशनल हाईवे 69 बाधित हो जाने से जहां भोपाल से नागपुर का सड़क संपर्क टूट गया है वहीं अनूपपुर में सड़क बह जाने से मध्यप्रदेश का छत्तीसगढ़ से संपर्क कट गया है. यहां लैंड स्लाइड भी हुई है जिससे वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है.
मध्यप्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश हो रही है. मध्यप्रदेश के अनूपपुर में लैंडस्लाइड होने से सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके चलते मार्ग पर कई ट्रक फंस गए हैं। राजेंद्रग्राम-अमरकंटक को जोड़ने वाले किरर मार्ग पर रिटेनिंग वॉल सहित पूरी सड़क ही बह गई है। प्रशासन ने इसके बाद यहां से आवाजाही पर अगले आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया है।
बारिश के कारण अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड क्षेत्र से होकर शहडोल और छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाले सिंहपुर-शहडोल-तुलरा मार्ग बंद हो गया है. इस मार्ग में तुलरा से करीब 5 किलोमीटर आगे लैंड स्लाइड हुआ है। इसके चलते रास्ते में बड़े-बड़े पत्थर सीधे सड़क पर आ गिरे हैं। छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला यह मुख्य मार्ग है। इसके चलते यहां खासे वाहन फंसे हुए हैं।
अब छत्तीसगढ़ की ओर आने वाले वाहनों को शहडोल से डायवर्ट कर दिया गया है। इसके कारण अनूपपुर और अमरकंटक आने वाले लोगों को खासी लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। सरई और तुलरा मार्ग पर आवाजाही रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गई है। अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीना ने बताया कि भूस्खलन की आशंका के कारण किरर घाट-राजेंद्रग्राम मार्ग को प्रतिबंधित कर दिया गया है। राजेंद्रग्राम-अमरकंटक आने वाले यात्रियों को जैतहरी होकर बैहार घाट से राजेंद्रग्राम को जोड़ने वाले मार्ग पर डायवर्ट किया गया है।

Hindi News / Anuppur / अनूपपुर में बही रोड, तीन राज्यों का सड़क संपर्क टूटा

ट्रेंडिंग वीडियो