3 अप्रैल की है घटना
जानकारी के मुताबिक घटना 3 अप्रैल की रात की है। महिला का पति संजीत कुमार ने पुलिस को बताया है कि वो बिहार के रहने वाले हैं और यहां किराए का कमरा लेकर पत्नी व 18 महीने के बेटे अविनाश व पिता के साथ रहता है। घटना के वक्त महिला और बच्चा कमरे पर अकेले थे। अचानक बच्चे के रोने की आवाज आई वो जब भागते हुए कमरे में पहुंचा तो बेटा अविनाश बेसुध होकर पड़ा था और उसके मुंह से खून निकल रहा था, गले पर चोट का निशान था। वो बेटे को लेकर तुरंत पास के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
टूटने की कगार पर दो बहनों का परिवार, बड़ी बहन बोली- मेरा पति नपुंसक है
DNA टेस्ट से पहले मां ने मासूम को मार डाला
बताया जा रहा है कि पति संजीत कुमार पत्नी के चरित्र पर शक करता था और आए दिन उनके बीच इसे लेकर लड़ाई होती थी। पति संजीत अक्सर पत्नी से कहता था कि अविनाश उसका बेटा नहीं है वो उसका डीएनए टेस्ट कराएगा। आशंका है कि डीएनए टेस्ट से बचने के लिए ही मां ने अपने मासूम बेटे की हत्या की है। पुलिस ने मां को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है।