बस डिंडौरी से पेंड्रा रोड जा रही थी
घटना के दौरान बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। बताया जाता है कि बस क्रमंाक सीजी 10 1445 डिंडौरी से पेंड्रा रोड जा रही थी। तभी कबीर चबूतरा के पास बने नाका पर अमरकंटक से बिलासपुर जा रही कार क्रमंाक सीजी 10 एएम 4403 को सामने से ठोकर मार दी। घटना की खबर मिलने पर पवन तिवारी स्थानीय व्यक्ति ने अपनी वाहन लेकर घटना स्थल पर पहुंच घायलो को स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक में पहुंचाया। कार में सवार सभी बिलासपुर के रहने वाले बताए जा रहे है। कार चालक के सिर पर ज्यादा चोंटे आई है, जबकि एक बच्ची के गाल पर गहरा जख्म बन गया।