scriptAmroha Crime: गैराज पर कार ठीक कराने पहुंचे युवक को मारी गोली, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, आरोपी की तलाश में पुलिस | young man who came to get his car repaired garage in Amroha was shot | Patrika News
अमरोहा

Amroha Crime: गैराज पर कार ठीक कराने पहुंचे युवक को मारी गोली, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, आरोपी की तलाश में पुलिस

Amroha Crime News: यूपी के अमरोहा में कार ठीक कराने गए ठेकेदार को सरेआम गोली मार दी गई। घटना गैराज में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। गंभीर हालत में घायल को मेरठ रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया है।

अमरोहाOct 11, 2024 / 06:47 am

Mohd Danish

CG Crime

CG Crime

Amroha Crime News Today: अमरोहा में गैराज पर कार ठीक कराने पहुंचे कांठ के रहने वाले ठेकेदार विनीत कुमार को गोली मार दी गई। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। गैराज में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई।
मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। कांठ थानाक्षेत्र के आवी हाफिजपुर में ऋषिपाल सिंह का परिवार रहता है। उनका एक बेटा नरेंद्र सिंह किसानी करते हैं। जबकि विनीत कुमार नगर पालिका में ठेकेदारी करते हैं। विनीत कुमार रोजाना अपने गांव से अमरोहा आते-जाते हैं।
गुरुवार की सुबह करीब सात बजे विनीत कुमार घर से अमरोहा के लिए निकले थे। करीब दस बजे वह मंडी समिति रोड स्थित गैराज पर अपनी कार ठीक कराने पहुंचे। यहां नौगांवा सादात थानाक्षेत्र के मुंढ़ामुकरी का रहने वाला गौरव पहले से मौजूद था।
आरोप है कि गौरव विनीत कुमार को देखकर गैराज से बाहर गया और कुछ देर बाद वापस लौटे। इससे पहले विनीत कुमार कुछ समझ पाते गौरव ने उनके पेट में गोली मार दी। गोली लगते ही विनीत कुमार लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर पड़े। गौरव वारदात को अंजाम देकर मौके से भाग निकला।
यह भी पढ़ें

नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म में दो को उम्र कैद, कोर्ट ने 60-60 हजार का जुर्माना भी लगाया

इस मामले में सीओ सिटी अरुण कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर आरोपी गौरव के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दोनों के बीच क्या रंजिश चल रही है, इसका पता लगाया जा रहा है।

Hindi News / Amroha / Amroha Crime: गैराज पर कार ठीक कराने पहुंचे युवक को मारी गोली, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, आरोपी की तलाश में पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो