ये भी पढ़ें- डीएम की पत्नी का यूटर्न, पहले लगाया पति पर मारपीट का आरोप, अब कहा ये हामारा फैमिली मैटर मतदान स्थल से जाते हुए उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग कराई जा रही है। उन्होंने मांग की कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए बुर्का हटवाकर व वोटर आईडी देखकर चेहरों से मिलान करने के बाद ही वोट डालने की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन से इसकी शिकायत की गई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। संगीता ने कहा कि एक बूथ पर एक ही वोटर बुर्के की आड़ में एक ही महिला ने कई वोट डाले हैं।
ये भी पढ़ें- मथुरा के मंदिर में पढ़ी गयी नमाज, हिंदूवादी संगठन नाराज ये भी हैं मैदान- कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के निधन के बाद खाली हुआ अमरोहा की नौगांवा विधानसभा सीट पर सपा के मौलाना जावेद आब्दी, बसपा के फुरकान अहमद, कांग्रेस से डॉ. (श्रीमती) कमलेश सिंह मैदान में हैं। इस सीट पर दोपहर एक बजे तक 35.70% वोट पड़ चुके हैं।