scriptयूपी उपचुनावः यहां लगा फर्जी वोटिंग का आरोप, प्रत्याशी ने कहा बुर्के की ली जा रही है आड़ | UP upchunav fake voting in naugawan sadat amhora seat | Patrika News
अमरोहा

यूपी उपचुनावः यहां लगा फर्जी वोटिंग का आरोप, प्रत्याशी ने कहा बुर्के की ली जा रही है आड़

“लोकतंत्र की रक्षा के लिए बुर्का हटवाकर व वोटर आईडी देखकर चेहरों से मिलान करने के बाद ही वोट डालने की अनुमति दी जाए।”

अमरोहाNov 03, 2020 / 03:31 pm

Abhishek Gupta

UP upchunav

UP upchunav

अमरोहा. यूपी की सात विधानसभा (UP upchunav) सीटों में हो रहे उपचुनाव में शांतिपूर्वक वोट डाले जा रहे है। इसी बीच अमरोहा (Amroha) जनपद के नौगांवा सादात सीट से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान (Chetan Chauhan) की पत्नी संगीता चौहान (Sangeeta Chauhan) ने फर्जी वोटिंग (Fake voting) का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग की जा रही है। इसे रोका जाना चाहिए। संगीता चौहान सुबह वोट डालने आई थीं। उन्होंने इस दौरान अपने पति चेतन चौहान द्वारा जनता के लिए किए गए विकास कार्यों का हवाला देते हुए लोगों से वोट करने की अपील भी की।
ये भी पढ़ें- डीएम की पत्नी का यूटर्न, पहले लगाया पति पर मारपीट का आरोप, अब कहा ये हामारा फैमिली मैटर

मतदान स्थल से जाते हुए उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग कराई जा रही है। उन्होंने मांग की कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए बुर्का हटवाकर व वोटर आईडी देखकर चेहरों से मिलान करने के बाद ही वोट डालने की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन से इसकी शिकायत की गई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। संगीता ने कहा कि एक बूथ पर एक ही वोटर बुर्के की आड़ में एक ही महिला ने कई वोट डाले हैं।
ये भी पढ़ें- मथुरा के मंदिर में पढ़ी गयी नमाज, हिंदूवादी संगठन नाराज

ये भी हैं मैदान-

कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के निधन के बाद खाली हुआ अमरोहा की नौगांवा विधानसभा सीट पर सपा के मौलाना जावेद आब्दी, बसपा के फुरकान अहमद, कांग्रेस से डॉ. (श्रीमती) कमलेश सिंह मैदान में हैं। इस सीट पर दोपहर एक बजे तक 35.70% वोट पड़ चुके हैं।

Hindi News / Amroha / यूपी उपचुनावः यहां लगा फर्जी वोटिंग का आरोप, प्रत्याशी ने कहा बुर्के की ली जा रही है आड़

ट्रेंडिंग वीडियो