scriptAmroha News: अमरोहा के नए एसपी ने संभाला चार्ज, बोले- महिलाओं की सुरक्षा प्राथमिकता | Amroha new SP took charge | Patrika News
अमरोहा

Amroha News: अमरोहा के नए एसपी ने संभाला चार्ज, बोले- महिलाओं की सुरक्षा प्राथमिकता

Amroha News: यूपी के अमरोहा के नवागत एसपी अमित कुमार आनंद ने चार्ज ले लिया है। उन्होंने कहा कि जिले में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखना पहली प्राथमिकता होगी।

अमरोहाJan 10, 2025 / 07:57 pm

Mohd Danish

Amroha new SP took charge

Amroha News: अमरोहा के नए एसपी ने संभाला चार्ज..

Amroha News: नवागत एसपी अमित कुमार आनंद ने अमरोहा पहुंचकर चार्ज संभाल लिया है। जिम्मेदार अफसरों के साथ अपनी प्राथमिकताओं को साझा करते हुए सभी को शिकायतों के त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया। पुलिसिंग में लापरवाही पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी।

थाना प्रभारी हुए शतर्क

अमरोहा एसपी कुंवर अनुपम सिंह को सुल्तानपुर जबकि कन्नौज में तैनात अमित कुमार आनंद को अमरोहा जिले की जिम्मेदारी दी गई थी। मूल रूप से गाजीपुर जिले के निवासी एसपी अमित कुमार आनंद अपनी बेहतर पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं। नवागत एसपी की जिले में आमद के साथ ही थाना प्रभारी शतर्क हैं।
यह भी पढ़ें

लोहड़ी और मकर संक्रांति की खरीदारी को उमड़ने लगी भीड़, खरीदारी का दौर शुरू

कार्यशैली का दिया परिचय

अमित कुमार आनंद ने अमरोहा के एसपी का पदभार संभाला और कुछ ही घंटों में अपनी कार्यशैली का परिचय दे दिया। कन्नौज से स्थानांतरित होकर आए अमित कुमार आनंद ने आधी रात को डिडौली थाने का औचक निरीक्षण किया। वहीं, एसपी अमित कुमार आनंद ने कहा है कि महिलाओं की सुरक्षा प्राथमिकता रहेगी।

Hindi News / Amroha / Amroha News: अमरोहा के नए एसपी ने संभाला चार्ज, बोले- महिलाओं की सुरक्षा प्राथमिकता

ट्रेंडिंग वीडियो