घटना मुरादाबाद मंडल के अमरोहा रेलवे स्टेशन की है। रविवार को यहां गाड़ी संख्या 12036 (पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस) आकर रुकी थी। इस दौरान अमरोहा डेस्टीनेशन वाले यात्री यहां उतर गए। इसके बाद जब ट्रेन चलने लगी, तो अचानक प्लेटफार्म पर बचाओ-बचाओ का शोर होने लगा।
बुलडोजर के डर से कांप उठा सपा नेता, योगी से लगाई रहम की गुहार
प्लेटफार्म पर मौजूद मुख्य टिकट निरीक्षक कैलाश चंद्र ने बताया कि एक यात्री ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसकर घिसट रहा था। चीख पुकार के बीच उन्होंने एक रेलवे सुरक्षा बल के कॉस्टेबल वसीम अहमद की मदद से यात्री को बाहर की ओर खींचा और उसकी जान बचाई।मुख्य टिकट निरीक्षक ने बताया “अमरोहा के नौगांवा सादात निवासी असलम दिल्ली से गाड़ी संख्या 12036 (पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस) के कोच डी-2 में 51 नंबर बर्थ पर सवार हुए थे। उन्हें अमरोहा उतरना था। अमरोहा में गाड़ी रुकी तो असलम उतर गए, लेकिन उनका मोबाइल ट्रेन में ही रह गया। ट्रेन चलने लगी तो असलम को मोबाइल की याद आई और वे दौड़कर ट्रेन में चढ़ने लगे। इस दौरान वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसकर घिसटने लगे।
गुजरात से अतीक को लेकर रवाना हुई प्रयागराज पुलिस, ट्विटर पर हल्ला ‘गाड़ी पलटेगी’
ट्रेन से छूटते ही बेहोश हुआ यात्रीमुख्य टिकट निरीक्षक कैलाश चंद्र ने बताया “यात्री को जब बाहर खींचकर बचा लिया गया तो वह बेहोश हो गया। आरपीएफ के सिपाही वसीम अहमद ने यात्री के मुंह पर पानी के छींटे मारे, तब जाकर उसे होश आया। इस दौरान उसे बताया गया कि वह एकदम ठीक है। इसके बाद यात्री ने अपना नाम और पता बताया। उसके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। साथ ही उसे अमरोहा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद मुरादाबाद जीआरपी को यात्री के मोबाइल बरामद करने के लिए कहा गया है।