बता दें कि बीते 26 दिसंबर को एनआईए और एटीएस की टीमों ने यूपी और दिल्ली में 16 जगहों पर छापेमारी कर 10 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इस दौरन अमरोहा में भी चार स्थानों पर छापेमारी कर आतंकी संगठन आईएसआईएस के नए मॉड्यूल का खुलासा किया था। यहां से पकड़े गए आतंकियों की निशानदेही के बाद फिर से एनआईए और एटीएस ने छापेमारी की।
यह भी पढ़ेंं : आर्मी की स्पेशल ट्रेन से सेना के कारतूस चोरी, जीआरपी के साथ आर्मी इंटेलिजेंस में मच गया हड़कम्प मंगलवार को एनआईए की टीम ने सुबह करीब 5.30 बजे इस मामले में संदिग्धोंत सईद और रईस अहमद के घरों में छापेमारी की। टीम ने इस दौरान घर के कई सामान कब्जे में लिए थे। बताया जा रहा है कि उनकी दीवार पर आईएस लिखा हुआ था,जिसे देखकर एजेंसी की टीम ने परिजनों से पूछताछ की तो बताया गया कि बच्चों ने ऐसे ही लिख दिया। इस सभी की फोटो और वीडियोग्राफी टीम द्वारा की गई है।