फिर चर्चा में आईं हसीन जहां भारतीय तेज गेंदबाज मो. शमी की पत्नी हसीन जहां एक बार चर्चा में आ गई है। रविवार को वह अपनी बेटी के साथ ससुराल सहसपुर अलीनगर पहुंच गई थीं। वहां ससुरालियों से झगड़ा होने पर उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने उनका शांति भंग में चालान कर दिया था। बाद में हसीन जहां को कोर्ट से जमानत लेनी पड़ी थी। हसीन जहां बरेली में मुख्तार अब्बास नकवी की बहन से भी मिली थीं। केंद्रीय मंत्री की बहन फरहत नकवी ‘मेरा हक’ फाउंडेशन की अध्यक्ष भी हैं।
फरहत नकवी भी रहीं मौजूद बुधवार को हसीन और फरहत ने बरेली में एडीजी अविनाश चंद्र से मिलीं। हसीन जहां ने वहां एडीजी को शिकायत दी। इसमें कहा गया कि वह 28 अप्रैल यानी रविवार को अपनी बेटी और मेड के साथ अपने पति शमी के घर पहुंची थीं। आरोप है कि उनके ससुराल वालों ने मो. शमी को फोन किया तो पुलिस पहुंच गई। पुलिस की पूछताछ के बाद वह अपनी बेटी के साथ कमरे में चली गईं। देर रात करीब 12 बजे जबरदस्ती उनके कमरे का दरवाजा खुलवाया गया। जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला तो डिडौली थाने के प्रभारी देवेंद्र कुमार और सबइंस्पेक्टर केपी सिंह उन्हें पकड़कर खींचने लगे। आरोप है कि उनका मोबाइल भी छीन लिया गया। वह उस समय नाइटी में थीं। उन्होंने कपड़े बदलने का अनुरोध किया लेकिन पुलिसवालों ने उन्हें उसी हालत में खींचकर जीप में बैठा दिया और डिडौली थाने ले गए।
‘पेपर पर जबरदस्ती लगवाया अंगूठा’ उन्होंने आरोप लगाया कि वहां से उनको और उनकी बेटी को पुलिस जिला अस्पताल ले गई। वहां उनसे एक पेपर पर अंगूठा लगवा लिया गया। इस दौरान उनसे गाली-गलौज और बदसलूकी भी की गई। उनका शांति भंग में चालान कर दिया गया और अपराधियों की तरह कोठरी में रखा गया। हसीन जहां ने आरोप लगाया कि पुलिसवालों ने यह सब उनके ससुराल वालों के कहने पर किया।
यह कहा एडीजीे ने इस बारे में फरहत नकवी ने कहा कि वह न्याय मिलने तक हसीन जहां के लिए लड़ाई लड़ेंगी। यह उनकी बेटी के भविष्य का भी सवाल है। वहीं, एडीजी बरेली जोन अविनाश चंद्र का कहना है कि हसीन जहां ने अमरोहा पुलिस के खिलाफ शिकायत की है। रामपुर की सीओ को जांच सौंपी गई है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें
Twitter पर ..
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें
patrika Hindi News App