दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 के दौरान पायल घोष ने ट्वीट कर शमी के सामने शादी का प्रपोजल रखा। पायल घोष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा “शमी तुम अपना इंग्लिश सुधार लो, मैं तुमसे शादी करने को तैयार हूं” इसके बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के एक फैंस उमेश कुमार ने उन्हें कोट करते हुए लिखा “ना शमी ना, पहली वाली भी बंगाल की ही थी। अब अकेले ही झेलना फिर।” फैंस के इस ट्वीट को स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने लाइक किया है। इसके बाद से बॉलीवुड एक्ट्रेस को मोहम्मद शमी के फैंस ने ट्रोल करना शुरू कर दिया।
एक सोशल मीडिया यूजर ने शमी के लाइक किए ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा “शमी लाइक दिस ट्वीट एंड रिजेक्टेड बंगाली” फैंस के इस ट्वीट पर पायल घोष ने अपना रिएक्शन देते हुए लिखा “तूने ये क्या लाइक दिया पागल, बंगाली से तुझे प्रॉब्लम है। बंगाली लड़की जितना पति को खुश कर सकती है और कोई नहीं कर सकती। पागल कहीं का…एक इंटरनेट पेज चलाने वाला थर्ड ग्रेड तू बीजेपी की है और किसी का भी, मैं किसी को नहीं छोड़ती हूं…पागल मैं एनडीए का वूमेन विंग का नेशनल लीडर हूं…बंगाली से प्रॉब्लम है तुझे और बंगाल जीतना चाहता है?
सोशल मीडिया यूजर के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पायल घोष ने मोहम्मद शमी को लेकर अपना नजरिया साफ किया है। उन्होंने सोशल मीडिया यूजर के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा “अरे भाई मैंने एक मजाब में ट्वीट किया था..मुझे कोई शमी वमी से शादी नहीं करनी। मुझे नॉर्मल लाफला चलेगा, लेकिन लॉयल वाला…और ये भी सुन लो आई डेटेड इरफान पठान फॉर फाइव इयर्स..फिर सब खत्म हो गया..मैं इतनी आसानी से किसी पर भरोसा नहीं करुंगी। ठीक है!!”