scriptविश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद भावुक हुए शमी, हसीन जहां से विवाद पर कही बड़ी बात | mohammad shami says credit for my revival goes to me alone | Patrika News
अमरोहा

विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद भावुक हुए शमी, हसीन जहां से विवाद पर कही बड़ी बात

विश्व कप के दो ही मैचों में हैट्रिक के साथ आठ विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी ने सफलता पर दी प्रतिक्रिया
बोले- 18 माह में इतना कुछ झेलने के बाद अब इस शानदार प्रदर्शन के हकदार भी वह खुद हैं
बताया किस तरह घरेलू विवाद के बीच फिटनेस में किया सुधार

अमरोहाJun 30, 2019 / 02:55 pm

lokesh verma

Mohammad Shami

विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद भावुक हुए शमी, हसीन जहां से विवाद पर कही बड़ी बात

अमराेहा. विश्व कप (World Cup 2019) के दो ही मैचों में हैट्रिक के साथ आठ विकेट चटकाने वाले अमरोहा के मोहम्मद शमी सुर्खियों में बने हुए हैं। उनके इस शानदार प्रदर्शन से उनके गृह जनपद अमरोहा के लोग जहां शमी पर गर्व महसूस कर रहे हैं। वहीं मोहम्मद शमी ने भावुक मन से कहा है कि 18 माह में इतना कुछ झेलने के बाद अब इस शानदार प्रदर्शन के हकदार भी वह खुद हैं। इसके लिए वह खुद को ही पूरा श्रेय देना चाहते हैं।
उल्लेखनीय है कि पत्नी हसीन जहां के गंभीर आरोपों का मोहम्मद शमी ने डटकर मुकाबला किया है। उनके मानसिक रूप से मजबूत होने का ही नतीजा है कि आज वह पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन कर रहे हैं। क्योंकि हसीन जहां के आरोपों के बाद जांच तक उन्हें बीसीसीआई की केंद्रीय अनुबंध सूची से हटाया गया था। वहीं उनकी खराब फिटनेस का हवाला देते हुए एक टेस्ट मैच से भी बाहर बैठना पड़ा था, लेकिन इसके बाद भी शमी ने हिम्मत नहीं हारी और अपने पैतृक गांव में जमकर पसीना बहाते हुए करीब छह किलोग्राम वजन कुछ ही दिनों में कम कर लिया। इसके बाद उन्होंने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और बेहतरीन प्रदर्शन के बूते वन-डे टीम में जगह बनाते हुए। विश्व कप में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

India vs England: उत्‍तर प्रदेश के दो छोरों ने विराट कोहली को मुश्किल में डाला!

Mohammad Shami
यो-यो टेस्ट में फेल होने के बाद मैंने फिर से कड़ी मेहनत की

शमी का कहना है कि वह अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं। जिसने उन्हें पारिवारिक विवाद से लेकर फिटनेस तक से लड़ने की ताकत प्रदान की है। उनका कहना है कि अब उनका पूरा ध्यान केवल देश के लिए कुछ अच्छा करने पर है। क्योंकि उन्हें पिछले 18 महीने से बहुत कुछ झेलना पड़ा है। इससे उबरने के लिए भी वह खुद को ही श्रेय देते हैं। उन्होंने कहा कि यो-यो टेस्ट में फेल होने के बाद मैंने फिर से कड़ी मेहनत की और अपनी फिटनेस को सुधार लिया। मुझे लगता है कि अब वह अच्छी लय में हैं। अब सब कुछ ठीक चल रहा है। विश्व कप में सफल प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि इसका श्रेय में खुद को ही दूंगा।
यह भी पढ़ें

ICC Cricket

World Cup p 2019: मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, पीछे छोड़े दुनिया के सभी गेंदबाज, अमरोहा में जश्न का माहौल

Mohammad Shami
हसीन जहां ने शमी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

मोहम्मद शमी के विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद हसीन जहां उन पर लगातार जुबानी हमले बोल रही हैं। हाल ही में हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट लिखकर शमी पर हमला किया है। हसीन जहां ने शमी की टिक-टॉक प्रोफाइल की फोटो पोस्‍ट करते हुए उन्‍हें लफंगा बता दिया है। हसीन जहां ने शमी का स्‍क्रीन शॉट पोस्‍ट करते हुए लिखा है कि लफंगे शमी अहमद ने टिक-टॉक अकाउंट खोला है। लफंगे ने 97 लोगों को फॉलो किया है, जिसमें 90 लड़कियां हैं। खुला बेशर्म लफंगा है। एक बच्‍ची का पिता होकर इसे शर्म नहीं, छी-छी…।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Amroha / विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद भावुक हुए शमी, हसीन जहां से विवाद पर कही बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो