India vs England: उत्तर प्रदेश के दो छोरों ने विराट कोहली को मुश्किल में डाला!
यो-यो टेस्ट में फेल होने के बाद मैंने फिर से कड़ी मेहनत की शमी का कहना है कि वह अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं। जिसने उन्हें पारिवारिक विवाद से लेकर फिटनेस तक से लड़ने की ताकत प्रदान की है। उनका कहना है कि अब उनका पूरा ध्यान केवल देश के लिए कुछ अच्छा करने पर है। क्योंकि उन्हें पिछले 18 महीने से बहुत कुछ झेलना पड़ा है। इससे उबरने के लिए भी वह खुद को ही श्रेय देते हैं। उन्होंने कहा कि यो-यो टेस्ट में फेल होने के बाद मैंने फिर से कड़ी मेहनत की और अपनी फिटनेस को सुधार लिया। मुझे लगता है कि अब वह अच्छी लय में हैं। अब सब कुछ ठीक चल रहा है। विश्व कप में सफल प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि इसका श्रेय में खुद को ही दूंगा।ICC Cricket
World Cup p 2019: मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, पीछे छोड़े दुनिया के सभी गेंदबाज, अमरोहा में जश्न का माहौल हसीन जहां ने शमी पर की आपत्तिजनक टिप्पणीमोहम्मद शमी के विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद हसीन जहां उन पर लगातार जुबानी हमले बोल रही हैं। हाल ही में हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर शमी पर हमला किया है। हसीन जहां ने शमी की टिक-टॉक प्रोफाइल की फोटो पोस्ट करते हुए उन्हें लफंगा बता दिया है। हसीन जहां ने शमी का स्क्रीन शॉट पोस्ट करते हुए लिखा है कि लफंगे शमी अहमद ने टिक-टॉक अकाउंट खोला है। लफंगे ने 97 लोगों को फॉलो किया है, जिसमें 90 लड़कियां हैं। खुला बेशर्म लफंगा है। एक बच्ची का पिता होकर इसे शर्म नहीं, छी-छी…।