scriptAmroha News: बृजघाट गंगा पुल से कूदी युवती, मां के डांटने पर उठाया खौफनाक कदम, ऐसे बची जान | Girl jumps from Brijghat Ganga bridge in Amroha | Patrika News
अमरोहा

Amroha News: बृजघाट गंगा पुल से कूदी युवती, मां के डांटने पर उठाया खौफनाक कदम, ऐसे बची जान

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में बृजघाट गंगा पुल से आज शुक्रवार को एक युवती ने अचानक गंगा में छलांग लगा दी। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

अमरोहाDec 27, 2024 / 03:21 pm

Mohd Danish

Girl jumps from Brijghat Ganga bridge in Amroha

Amroha News: बृजघाट गंगा पुल से कूदी युवती..

Amroha News: अमरोहा में बृजघाट गंगा पुल से एक युवती ने अचानक गंगा में छलांग लगा दी। घटना आज सुबह की है। ब्रजघाट गंगा तट पर मुस्तैद गोताखोरों ने बताया कि एक युवती ब्रजघाट गंगा पुल की हादसे से बचाने के लिए बनाई लोहे की जाली पर चढ़ी। फिर कुछ मिनट तक बैठने के बाद युवती ने गंगा में छलांग लगा दी।
यह भी पढ़ें

बदल गया मुरादाबाद के मौसम का मिजाज, बादल छाने के अलावा बूंदाबांदी के आसार

मां के डांटने पर उठाया खौफनाक कदम

मौके पर मौजूद गोताखोरों ने युवती को सकुशल बचा लिया। युवती का प्राथमिक इलाज कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया। युवती ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह हापुड़ जिले के एक गांव की रहने वाली है। 16 जनवरी को उसकी शादी होनी है, और घर में तैयारियां चल रही हैं। इसी बीच मां की डांट से आहत होकर उसने यह कदम उठाया।

Hindi News / Amroha / Amroha News: बृजघाट गंगा पुल से कूदी युवती, मां के डांटने पर उठाया खौफनाक कदम, ऐसे बची जान

ट्रेंडिंग वीडियो