कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिर सील किया गया Ghaziabad-Delhi Border
दो किसानों को किया घायल
मुबारिजपुर के किसान चंदर के मुताबिक तेंदुआ लगातार किसानों और ग्रामीणों पर हमले कर रहा था। रविवार रात को इसने हम लोगों को दौडाया, तो ये कुंए में गिर गया, जिस पर इसके ऊपर जाल डालकर रात भर बंद रखा गया और सुबह पुलिस- वन विभाग को सूचना दी गयी। जिस पर वन विभाग ने पिंजरा लगाकर तेंदुए को काबू किया और फिर उसके बाद जंगल में छुड़वाया गया।
Corona Warriors: लॉक डाउन में फंसे लोगों को एक फोन पर राशन पहुंचा रही इन युवाओं की टोली
गन्ने के खेत में छिप जाते हैं
यहां बता दें कि तेंदुए की दस्तक पिछले कुछ महीने से लगातार खादर वाले इलाकों में बढ़ गयी है। ये आसानी से गन्ने के खेतों में छिप जाते हैं और इन्हें इनका पसंदीदा शिकार नील गाय मिल जाता है। वहीँ ये खेतों में जा रहे किसानों पर भी हमला कर रहे हैं।