इसे देखकर कहा जा रहा है कि शमी को लगातार बुलंदियों की ओर बढ़ते देखकर उनकी पत्नी हसीन जहां का दिल पिघल रहा है। हालांकि दोनों के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है। दोनों के बीच अब तक कानूनी तौर पर तलाक नहीं हुआ है, लेकिन दोनों लोग अलग-अलग रह रहे हैं। विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लेकर पूरे विश्व में तहलका मचा दिया है। वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नी का भी दिल शायद एक बार फिर मोहम्मद शमी के लिए धड़कने लगा है। उनके 18 सेकेंड के वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग खूब चुटकी ले रहे हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर हसीन जहां ने मो. शमी के सातवां विकेट लेने के तुरंत बाद एक 18 सेकेंड का वीडियो अपलोड किया है। इसे प्योर लव बताया गया है। इसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इस पोस्ट के जरिए वो अपने मन का हाल बयां करना चाह रही हैं। इस वीडियो को उन्होंने ‘प्योर लव’कैप्शन दिया है। इसके लिरिक्स हैं, ‘तेरे नाम से ही मुझको दुनिया वाले जानेंगे। तेरी सूरत देखकर ही लोग मुझे पहचानेंगे।’