तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
आपको बता दें कि शुक्रवार दोपहर दो बजे विनोद की पत्नी वीरवती, उनकी बेटी आशा (20) और भतीजे अजब सिंह की पत्नी नीतू, उनकी बेटी प्राची, लखपत की बेटी आरती, मुकेश की बेटी अंशु (10) खेतों से चारा लेकर लौट रही थीं। सभी गांव के सामने हाईवे पार कर रही थी। इस बीच दिल्ली की दिशा से तेज रफ्तार कार आ गई। बताया जा रहा है कि उसमें ब्रजघाट गंगा में स्नान करने आए पानीपत के श्रद्धालु सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार चालक ने तेजी एवं लापरवाही से चलाते हुए वीरवती उनकी बेटी आशा, पौत्री प्राची व प्राची की मां नीतू, अंशु और आरती को रौंद दिया, जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
गांव में मचा कोहराम
हादसे के बाद भाग रहे चालक को पकड़ लिया गया। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। घायल वीरवती, प्राची, नीतू और आरती को सीएचसी में लाया गया। जबकि, अंशु और आशा को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वीरवती को सीएचसी में मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, प्राची, नीतू, आरती की हालत गंभीर देख रेफर कर दिया गया। प्राची व आरती ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दादी-पोती सहित तीन की मौत से गांव में कोहराम मचा है। सीओ श्वेताभ भास्कर का कहना है कि हादसे में महिला और दो छात्राओं की मौत की जानकारी मिली है।