scriptAmroha: एसडीएम विजय शंकर ने चाय की दुकान पर काम करने वाले महराब व मोहम्‍मद जैद को लिया गोद | amroha sdm adoptted 2 poor children work at tea stall | Patrika News
अमरोहा

Amroha: एसडीएम विजय शंकर ने चाय की दुकान पर काम करने वाले महराब व मोहम्‍मद जैद को लिया गोद

Highlights

दोनों बच्‍चों की पढ़ाई का भी उठाएंगे खर्चा
दोनों के हाथ में केतली देखकर पसीजा एसडीएम का दिल
महराब के पिता की काफी पहले हो चुकी है मौत

अमरोहाFeb 03, 2020 / 04:59 pm

sharad asthana

sdm_1.jpg
अमरोहा। उत्‍तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) जनपद में एसडीएम (SDM) का मानवीय चेहरा सामने आया है। एसडीएम विजय शंकर ने चाय की दुकान पर झूठे बर्तन धो रहे दो मासूमों की किस्‍मत बदल दी। उन्‍होंने दोनों को गोद लेकर उनके लालन-पालन का पूरा जिम्‍मा लिया। अब वह उनको पढ़ा-लिखाकर उनकी भविष्‍य की इमारत तैयार करेंगे।
पा‍लिका दफ्तार में बैठे थे एसडीएम

दरअसल, एसडीएम विजय शंकर रविवार सुबह 11 बजे पालिका दफ्तर में बैठे हुए थे। वह धूप में बैठे सरकारी काम निपटा रहे थे। कुछ देर बाद उन्‍होंने अधीनस्थों को चाय मंगवाने को कहा। चाय का ऑर्डर देने पर दो मासूम बच्चे चाय की केतली और कप लेकर वहां पहुंचे। एसडीएम ने चाय तो ले ली लेकिन वह उन्‍हें देखकर परेशान हो गए। उन्‍होंने मासूम बच्‍चों के हाथ में चाय देखकर उनकी पारिवारिक स्थिति को समझने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें

Moradabad: पति ने कहा- सारी कमाई दे दूंगा, पत्‍नी बोली- मैं भी प्‍यार से बात करूंगी

90 रुपये मिलते हैं दुकान पर

पूछताछ में एक बच्चे ने अपना नाम महराब (10) जबकि दूसरे ने अपना नाम मोहम्मद जैद (11) बताया। महराब ने बताया कि उसके पिता का नाम नूर उल जमा था। उनकी गंभीर बीमारी से मौत हो गई थी। उस समय उसकी उम्र छह माह थी। संपत्ति के नाम पर मोहल्ला काला शहीद में उनका एक छोटा सा मकान है। उसकी मां तबस्सुम सिलाई करके आठ भाई-बहनों का पेट भरती हैं। इसमें उनका गुजारा नहीं होता। इस वह से वह 90 रुपये प्रतिदिन की मजूदरी पर चाय की दुकान पर बर्तन साफ करता है।
यह भी पढ़ें

Video: सरकारी स्‍कूल की महिला टीचर उठाती हैं इतना वजन, पहलवानों के भी उड़ जाएंगे होश

पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा है मोहम्‍मद जैद

वहीं, मोहम्मद जैद ने कहा कि वह पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा है। उसके पिता ठेले पर पूड़ी सब्जी बेचने का काम करते हैं जबकि मां जाहिर की मौत हो चुकी है। उसे दुकान पर काम करने के रोज 70 रुपये मिलते हैं। उनकी म‍हानी सुनकर एसडीएम को दिल पसीज गया। उन्‍होंने दोनों बच्चों को गोद लेने का फैसला किया। उन्‍होंने दोनों बच्चों की पढ़ाई के लिए बीएसए गौतम प्रसाद को फोन करके स्कूल में एडमिशन कराने को कहा।

Hindi News / Amroha / Amroha: एसडीएम विजय शंकर ने चाय की दुकान पर काम करने वाले महराब व मोहम्‍मद जैद को लिया गोद

ट्रेंडिंग वीडियो