scriptअमरोहा के बीड़ी के कारखाने में लगी भीषण आग, मजदूरों ने भाग कर बचाई जान, जानें पूरा मामला | A massive fire broke out in beedi factory of Amroha | Patrika News
अमरोहा

अमरोहा के बीड़ी के कारखाने में लगी भीषण आग, मजदूरों ने भाग कर बचाई जान, जानें पूरा मामला

Amroha News: यूपी के अमरोहा में एक बीड़ी के कारखाने में भीषण आग लग है। आग लगने से मौके पर चीख-पुकार मच गई। कारखाने में काम कर रहे मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचाई।

अमरोहाDec 14, 2024 / 08:25 pm

Mohd Danish

A massive fire broke out in beedi factory of Amroha

अमरोहा के बीड़ी के कारखाने में लगी भीषण आग

Amroha News Today: अमरोहा के एक बीड़ी कारखाने में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। मौके पर काम कर रहे मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई। दमकल टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान चीख-पुकार मच गई। बीड़ी कारोबारी ने भारी नुकसान होने की बात कही है। वहीं आखिर कारखाने में आग कैसे लगी इसका पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

पत्नी छोड़कर गई तो पति ने खाया जहर, बोला- बुलाता हूं पर वो आती नहीं

जानकारी के अनुसार, मूलरूप से मेरठ के रहने वाले काशिफ का अमरोहा नगर के मोहल्ला घेर पच्छैया में बीड़ी का कारखाना है। देर शाम कारखाने में मजदूर काम कर रहे थे। तभी अचानक संदिग्ध हालात में आग लग गई। इससे पहले मजदूर कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप ले लिया। धुआं उठा देखा आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आ गए। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही दमकल की टीम और पुलिस मौके पर पहुंच गई। दमकल की टीम ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Hindi News / Amroha / अमरोहा के बीड़ी के कारखाने में लगी भीषण आग, मजदूरों ने भाग कर बचाई जान, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो