वहीं, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। यह घटना नगर कोतवाली क्षेत्र में नई बस्ती बटवाल में हुई। मोहल्ला नई बस्ती में कॉटन वेस्ट कारोबारी इफ्तेखार मंसूरी उर्फ खन्ना का परिवार रहता है। कुंदन कॉलेज के पीछे मोहल्ला बटवाल में उनका रुई का गोदाम है। पिछले कुछ दिनों से गोदाम बंद था।
इसमें तैयार रुई रखी हुई। सोमवार की सुबह गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। थोड़ी देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। धुएं का गुबार आसमान में छा गए। आग की लपटें देखकर आसपास के लोग भी घरों से निकल आए। लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।
सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई। नगर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई थी। दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कॉटन वेस्ट कारोबारी इफ्तेखार मंसूरी ने अग्निकांड में लाखों रुपये का नुकसान होने की बात कही है। वहीं, आग कैसे लगी ये स्पष्ट नहीं हो सका है।