जलती चिता के बगल में सो गया बुजुर्ग, 17 सेकंड का वीडियो देखकर हर कोई नि:शब्द
मैदान में खेल रहा था मैचअमरोहा नगर के मोहल्ला कायस्थान निवासी 16 वर्षीय प्रिंस कक्षा दस का छात्र था। परिजनों के मुताबिक शनिवार दोपहर प्रिंस मोहल्ले के साथियों के साथ चामुंडा मंदिर के पास मैदान में क्रिकेट खेल रहा था। इसी दौरान उसे प्यास लगी तो वह बोतल में रखा ठंडे पानी को पी लिया। इसके बाद वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। मौजूद साथियों ने आनन- फानन में उसे ई-रिक्शा से लेकर नगर के निजी चिकित्सक पहुंचे। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं, अमरोहा के चिकित्साधीक्षक डॉ. ध्रुवेंद्र कुमार ने बताया कि खेल के दौरान प्रिंस के शरीर का तापमान बढ़ा हुआ था। इस दौरान ठंडा पानी पीने से तापमान में गिरावट आने से अचानक गिर गया। जिसके चलते उसे हार्ट अटैक हुआ। कभी भी खेल या कसरत आदि करने के ठीक बाद ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए। जब आपकी शरीर की बॉडी नार्मल हो जाए, तब पानी पिएं।