सादावर्दी में पुलिस के जवान श्री हरमंदिर साहिब के गलियारे में पुलिस बल तैनात की गई है। सचखंड परिसर के भीतर सादा वर्दी में पुलिस के जवान हैं। एसजीपीसी की टास्क फोर्स भी श्री अकाल तख्त साहिब के बाहर और भीतर तैनात है। सचखंड के गलियारे में उच्च पुलिस अधिकारियों की गाड़ियों का काफिला सुबह ही पहुंच गया। डीसीपी जगमोहन सिंह का कहना है कि सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं।
राहत की बात इस बार राहत की बात यह है कि दल खालसा हर वर्ष रंजीत एवेन्यू से श्री अकाल तख्त साहिब तक एक रोष मार्च निकालता रहा है, जो इस बार रद्द कर दिया गया है। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने संगत को घर बैठ कर गुरुबाणी का पाठ करने की अपील की है।
मीडिया को रोका जिला लोक संपर्क विभाग ने श्री अकाल तख्त साहिब में ऑपरेशन ब्लू स्टार के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के समागम के दौरान मीडिया के फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करने पर रोक गा दी है। एसजीपीसी इस समागम की वीडियो व फोटो उपलब्ध करवाएगी।