इस दौरे के बाद वे अमेठी स्थित जगदीशपुर विधानसभा के कठैरा गांव पहुंची। यहां राजकीय कन्या महाविद्यालय व फायर स्टेशन की आधारसिला रखने के साथ ही कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इसके साथ ही राजकीय कन्या महाविद्यालय का भूमि पूजन किया और पार्टी कार्यालय पर भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत की।
जनलकल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण अपने संसदीय क्षेत्र पहुंची स्मृति ने कई जनकल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगी। वहीं पर हेल्थ एंड वेल्नेस सेंटर का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत चयनित 201 जोड़ों में से 21 को आशीर्वाद देंगी। इसके बाद गौरीगंज स्थित भाजपा कार्यालय में श्याम प्रसाद मुखर्जी की याद में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी और जनसंघ के जमाने से पार्टी के कार्यकर्ता रहे विरिष्ठजनों को सम्मानित करेंगी।