नामांकन से पहले स्मृति ने अमेठी के अपने नए घर में पूजा की। इसके बाद वो बीजेपी ऑफिस गईं और अब कलेक्टर ऑफिस तक रोड शो कर रही हैं। इसके बाद वो अपना नामांकन करेंगी।
स्मृति ईरानी ने किए रामलला का दर्शन
नामांकन से एक दिन पहले रविवार को स्मृति ईरानी अयोध्या पहुंची और भगवान रामलला की पूजा-अर्चना की। उन्होंने हनुमानगढ़ी मंदिर में भी दर्शन किया और अमेठी के निवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
इसके बाद स्मृति ईरानी ने कहा, “आज मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मेरा जन्म ऐसे युग में हुआ, जिसमें हमारे रामलला को एक भव्य समारोह के माध्यम से एक तंबू से भव्य मंदिर में स्थापित किया गया।”
2019 में राहुल गांधी को हराकर संसद पहुंची थी स्मृति ईरानी
भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर स्मृति ईरानी पर भरोसा जताते हुए अमेठी सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने इस सीट पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को करीब 55000 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया था। दूसरी तरफ कांग्रेस ने अभी तक अमेठी से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। अमेठी में पांचवें चरण के लिए 20 मई को मतदान होगा।