scriptशिक्षा के मंदिर हुआ भगवामय, बीजेपी मंत्री ने इस को रंग बताया आन बान और शान का प्रतीक | this school in amethi painted in orange color | Patrika News
अमेठी

शिक्षा के मंदिर हुआ भगवामय, बीजेपी मंत्री ने इस को रंग बताया आन बान और शान का प्रतीक

शिक्षा के मंदिर पर भी भगवा रंग चढ़ने लगा है। अमेठ के ब्लॉक तिलोई के प्राथमिक विद्यालय की तस्वीर यही बयां कर रही है

अमेठीDec 24, 2018 / 07:16 pm

Karishma Lalwani

school

शिक्षा के मंदिर हुआ भगवामय, बीजेपी मंत्री ने इस रंग बताया आन बान और शान का प्रतीक

अमेठी. योगी राज में कभी मंदिर, तो कभी मूर्तियां भगवा रंग में रंगी जाती हैं। इसी तरह शिक्षण संस्थान सियासत से अछूते नहीं हैं। शिक्षा के मंदिर पर भी भगवा रंग चढ़ने लगा है। अमेठ के ब्लॉक तिलोई के प्राथमिक विद्यालय की तस्वीर यही बयां कर रही है।
पंचायत राज विभाग की है योजना

पंचायत राज विभाग की कायाकल्प योजना में चयन होने के बाद ब्लॉक तिलोई की ग्राम पंचायत कूरा स्थित प्राथमिक विद्यालय को भगवामय बनाया गया है। ग्राम विकास अधिकारी करुणा शंकर ने बताया कि गांव के विद्यालय, सचिवालय व सार्वजनिक स्थलों की मरम्मत व रंगाई पुताई का कार्य इनके द्वारा कराया जाता था। तिलोई के प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी रियाज अहमद ने बताया कि प्रधानाध्यपकों को विद्यालय के समुचित विकास की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रत्येक विद्यालय को कम्पोजिट ग्रांट की धनराशि भी भेजी गयी है। उससे भी विद्यालयों की स्थित में काफी सुधार किया जा सकता है।
आन बान शान का प्रतीक भगवा रंग

इस मामले में बीजेपी के जिला महामंत्री सुधांशु तिवारी का कहना है कि भगवा रंग आन बान शान का प्रतीक है। अनंत काल से ये रंग झंडो पे हनुमान जी के अर्जुन के रथ पर हुआ करता था। ये भगवा रंग आस्था का प्रतीक है किसी पार्टी विशेष से जुड़ा नहीं है। हर व्यक्ति जिसके मन में ऊर्जा होती है, ऊर्जा का भाव होता है वो भगवा रंग में रंगता है। इसको पार्टी से जोड़ना हम समझते हैं सही नहीं है।

Hindi News / Amethi / शिक्षा के मंदिर हुआ भगवामय, बीजेपी मंत्री ने इस को रंग बताया आन बान और शान का प्रतीक

ट्रेंडिंग वीडियो