ये भी पढ़ें- मायावती ने भतीजे आकाश को बसपा में शामिल करने के सवाल पर कहा- अब तो जरूर… फ्री में तय होगा सफर- यूं तो कुम्भ मेले में प्रयागराज स्थित गंगा जी मुहाने पर हर कोई अपने साधन और अपने खर्च से पहुंच रहा है, लेकिन वीवीआइपी जिले अमेठी के लोग यहां आने में भी वीवीआईपी हैं। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की पहल पर अमेठी में काम कर रही संस्था उत्थान सेवा संस्थान ने लोगों को फ्री में कुम्भ स्नान कराने का बेड़ा उठाया है। बकायदा हर एक विधानसभा में दो बसों का इंतजाम भी किया गया है। इन बसों से अमेठी के लोगों को प्रयागराज लाया जाएगा और फिर स्नान के उपरांत घर पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा बीजेपी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर स्मृति इरानी द्वारा उपलब्ध कराई गई बसों के जरिए आम लोगों को कुंभ मेले में जाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
कांग्रेस ने उनके इस क़दम पर सीधा हमला बोला है। कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह का कहना है कि 2014 लोकसभा चुनाव हारने के बाद वह चुनावी नैया पार लगाने के लिए मां गंगा का सहारा ले रही हैं। उन्होंने कहा कि उनकी यह खोखली जुगत 2019 में काम नहीं आएगी और वो चाहे कितने भी लोगों को गंगा स्नान करवा लें, उन्हें अमेठी में विजय नहीं मिलेगी।
स्मृति के क़दम से बौखला गई कांग्रेस: बीजेपी बीजेपी की ओर से जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी का कहना है कि केंद्रीय मंत्री के इस क़दम से कांग्रेस बौखला गई है। उन्होंने कहा कि कुम्भ को लेकर आज पूरे देश में एक माहौल बना हुआ है, जिससे भारतीय संस्कृत की झलक देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि हमें ख़ुशी है कि दीदी ने अमेठी के लोगों के बारे में सोचा। अमेठी वासियों के लिए इस तरह की सोच पहली बार किसी नेता में देखने को मिली है।