scriptPatrika Ground Report: राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव नहीं लड़ने पर कार्यकर्ता हताश, बोले-पार्टी ने हमारी नहीं सुनी हम पार्टी की नहीं सुनेंगे | People are angry over Rahul Gandhi not contesting from Amethi, workers are disappointed, said- the party did not listen to us, we will not listen to the party | Patrika News
अमेठी

Patrika Ground Report: राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव नहीं लड़ने पर कार्यकर्ता हताश, बोले-पार्टी ने हमारी नहीं सुनी हम पार्टी की नहीं सुनेंगे

कांग्रेस के कार्यकर्त्ता गुस्से में हैं। उनक कहना है कि अमेठी ने गांधी परिवार को अपना परिवार माना है। राहुल को अमेठी छोड़कर नहीं जाना चाहिए था।

अमेठीMay 03, 2024 / 01:34 pm

Vikash Singh

3 मई यानी आज कांग्रेस ने अपने गढ़ अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट के लिए तड़के सुबह उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। लिस्ट में रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को टिकटदिया गया। राहुल गांधी या प्रियंका गांधी के अमेठी से चुनाव नहीं लड़ने पर यहां की जनता काफी नाराज दिखी।

नाराज हैं अमेठी के वोटर

कांग्रेस के कार्यकर्त्ता गुस्से में हैं। उनक कहना है कि अमेठी ने गांधी परिवार को अपना परिवार माना है। राहुल को अमेठी छोड़कर नहीं जाना चाहिए था। इस बार वह भारी वोटों से जीतते। दूसरी तरफ कुछ वोटरों ने यह भी कहा की स्मृति ईरानी के लिए अब जीत आसान हो गई है। जनता ने क्या कहा है आप नीचे वीडियो में जरूर देखें…

Home / Amethi / Patrika Ground Report: राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव नहीं लड़ने पर कार्यकर्ता हताश, बोले-पार्टी ने हमारी नहीं सुनी हम पार्टी की नहीं सुनेंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो