
Kiara Advani in Cannes Film Festival 2024: इस साल कान्स 2024 में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने डेब्यू किया। एक्ट्रेस अपने लुक से फैंस का दिल जीत रहीं हैं। कियारा के कान्स लुक की तस्वीरें-वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं, जिसमें कियारा व्हाइट कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

कियारा आडवाणी ने अपने डेब्यू के लिए ऑल वाइट लुक चुना। एक्ट्रेस का ये लुक काफी फ्रेश और शानदार लग रहा है। जिस उन्होंने बड़े ही ईज के साथ कैरी किया।

कियारा कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में वाइट साटन के गाउन में दिखाई दीं। जिसे फेमस फैशन डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने डिजाइन किया है। एक्ट्रेस को इस लुक में स्टाइल लक्ष्मी लेहर ने किया है।

थाई-हाई स्लिट गाउन में कियारा अप्सरा की तरह लग रहीं। एक्ट्रेस ने अपनी ऑउटफिट के साथ बड़े व्हाइट कलर के इयररिंग्स पेयर करें। कियारा ने लाइट मेकअप कर अपने लुक को कम्प्लीट किया।