scriptआरिफ के पास पहुंचा सारस? जानें वायरल फोटो का सच | Arif Saras News saras returns to arif wrong news | Patrika News
अमेठी

आरिफ के पास पहुंचा सारस? जानें वायरल फोटो का सच

Arif Saras News: सोशल मीडिया पर आरिफ और सारस की एक वायरल फोटो पर लोग तरह-तरह का रिएक्शन दे रहे हैं। जानिए क्या है वायरल फोटो का सच…

अमेठीMar 24, 2023 / 02:41 pm

Sanjana Singh

Arif Saras news

अमेठी के आरिफ और सारस की दोस्ती इन दिनों खूब चर्चा में है। हाल ही में वन विभाग की टीम सारस को रायबरेली से पकड़ कर पक्षी विहार ले गई। अब सोशल मीडिया पर सारस के साथ आरिफ की एक फोटो काफी वायरल हो रही है। लोगों का कहना है कि सारस वापस उड़कर आरिफ के पास आ गया है।

aasaras.jpg

हालांकि, ये बात सच नहीं है। ये बात खुद आरिफ ने स्पष्ट की है। आरिफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की। इसमें लिखा, “सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनल पर फर्जी अफवाह उड़ाई जा रही है कि मेरा यानी आरिफ का सारस मिल गया है, लेकिन यह सब अफवाह है। अभी भी मेरा दोस्त, मेरा सारस वन विभाग की कैद में है।”


यह भी पढ़ें

करौली बाबा का दावा, रोक सकता हूं रूस-यूक्रेन का युद्ध



 

सारस का नया ठिकाना
बता दें कि पक्षी विहार से गायब होने के बाद, सारस ‘बी सैया’ नाम के गांव में पहुंचा हुआ था। अखिलेश ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो ट्वीट किया और गांववालों का धन्यवाद किया था। फिर यहां से वन विभाग की टीम दोबारा सारस को पकड़कर पक्षी विहार ले गई और अभी सारस वहीं पर है।

Hindi News / Amethi / आरिफ के पास पहुंचा सारस? जानें वायरल फोटो का सच

ट्रेंडिंग वीडियो