हालांकि, ये बात सच नहीं है। ये बात खुद आरिफ ने स्पष्ट की है। आरिफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की। इसमें लिखा, “सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनल पर फर्जी अफवाह उड़ाई जा रही है कि मेरा यानी आरिफ का सारस मिल गया है, लेकिन यह सब अफवाह है। अभी भी मेरा दोस्त, मेरा सारस वन विभाग की कैद में है।”
करौली बाबा का दावा, रोक सकता हूं रूस-यूक्रेन का युद्ध
सारस का नया ठिकाना
बता दें कि पक्षी विहार से गायब होने के बाद, सारस ‘बी सैया’ नाम के गांव में पहुंचा हुआ था। अखिलेश ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो ट्वीट किया और गांववालों का धन्यवाद किया था। फिर यहां से वन विभाग की टीम दोबारा सारस को पकड़कर पक्षी विहार ले गई और अभी सारस वहीं पर है।