अमेठी जिले के शुक्ल बाजार थाना के एक गांव की रहने वाली महिला ने आज डीएम ऑफिस के सामने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही की महिला अपने आप को आग के हवाले कर पाती। इससे पहले सुरक्षा कर्मियों ने उसे दबोच लिया। पीड़िता का आरोप है कि 8 मार्च को शाम 7 बजे जब वह घर से शौच के लिए जा रही थी। रास्ते में उसे कुछ लोगों ने पकड़ लिया। उन लोगों ने पहले उसे जबरन शराब पिलाया। उसके बाद सामूहिक दुष्कर्म किया। वह लोग जाते समय जेवरात भी छीन ले गए। पीड़िता ने कहा कि उसे दिन भर उसे थाने पर बैठा रखा गया। लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। इसी मामले को लेकर सोमवार को उसने कलेक्ट्रेट के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। डॉक्टर के मुताबिक महिला की हालत बिल्कुल सामान्य है।
_______________
यह भी पढ़े: कर्ज से परेशान व्यापारी ने किया आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ऐसी बात जानकार कलेजा फट जाएगा _______________
एसपी बोले- दुष्कर्म की वारदात का प्रकरण संदिग्ध अमेठी के पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को दिए गए बयान में बताया कि आज एक महिला ने स्वयं पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्महत्या का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि सन 2021 में महिला ने इन्हीं व्यक्तियों और अपने पति के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें आरोपी जेल गए थे। एसपी ने बताया कि 2019 में महिला ने अपनी जमीन को विपक्षी राजकुमार से बेचा था। जिसकी दाखिल खारिज भी खरीदार ने करा ली है। वर्तमान समय में महिला उसी घर में रह रही है। दुष्कर्म के वारदात की जांच कराई गई, तो विपक्षियों की लोकेशन उस समय लखनऊ में मिली। जिससे पूरी घटना संदिग्ध है।