scriptअफगानिस्तान में कतर की मदद से अमरीका फिर बढ़ाएगा अपनी दखलंदाजी, दिसंबर से शुरू करने जा रहा काम | us with the help of qatar handle in afghanistan from december 2021 | Patrika News
अमरीका

अफगानिस्तान में कतर की मदद से अमरीका फिर बढ़ाएगा अपनी दखलंदाजी, दिसंबर से शुरू करने जा रहा काम

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अमरीकी दूतावास बंद होने के बाद तालिबान और अफगानिस्तान के नागरिकों से जुड़ने का यह अमरीका का सीधा तरीका होगा। वैसे, राजनीतिक विशेषज्ञ इसे कतर की कूटनीतिक जीत की तरह देख रहे हैं, जो अफगानिस्तान को लेकर अमरीका के प्रमुख सहयोगी के तौर पर उभरा है।
 

Nov 13, 2021 / 10:18 pm

Ashutosh Pathak

us.jpg
नई दिल्ली।

अफगानिस्तान में अमरीकी हितों को लेकर अमरीका और कतर ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसका मतलब है कि अफगानिस्तान में अमरीका अब कतर की मदद से काम करेगा।

यह समझौता इसी वर्ष 31 दिसंबर से प्रभावी होगा। इसके तहत कतर अफगानिस्तान स्थित अपने दूतावास से कुछ कर्मचारियों को अमरीकी विभाग को समर्पित करेगा और दोहा में अमरीकी विदेश विभाग कतर से साथ नजदीकी से काम करेगे।
यह भी पढ़ें
-

सबसे अमीर शख्स ने की भविष्यवाणी- आने वाले समय में इंसान अंतरिक्ष में पैदा होंगे और धरती पर छुट्टियां बिताने आएंगे

अमरीका के इस कदम को तालिबान के साथ जुड़ने की तरह देखा जा रहा है। अमरीका काबुल में दूतावास खोलने की जल्दी में नहीं है, क्योंकि इसे तालिबान शासन को मान्यता देने जैसा हो सकता है। यही कारण है कि अमरीका ने बीच का रास्ता निकाला है। यह समझौता ऐसे वक्त में हुआ है जब अमरीका और अन्य पश्चिमी देश इस बात से जूझ रहे हैं कि काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद कट्टरपंथियों के साथ कैसे जुड़ना है।
अफगानिस्तान मसले पर अमरीकी डिप्लोमैट थॉमस वेस्ट ने 11 नवंबर को इस्लामाबाद में तालिबान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी के साथ पाकिस्तान, रूस और चीन के प्रतिनिधियों से मुलाकात की है। बता दें कि पाकिस्तान और चीन जैसे देश अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण के बाद से तालिबान को कई तरह से सहयोग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
-

मिस्र में राजा फराओ के मंदिर के 2400 साल पुराने अवशेष मिले, रहस्यमय अभिलेखों के साथ लंगूर की मूर्ति भी मिली

कतर के विदेश मंत्री अल थानी ने कहा है कि अफगानिस्तान को मदद की सख्त जरूरत है। खासकर तब जब सर्दी आ रही है। अफगानिस्तान को छोड़ना एक बड़ी गलती होगी। एक अमरीकी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि कांसुलर सहायता में पासपोर्ट आवेदन स्वीकार करना, नोटरी सेवाएं प्रदान करना, सूचना प्रदान करना और इमरजेंसी हालात में में मदद करना शामिल हो सकता है।

Hindi News / World / America / अफगानिस्तान में कतर की मदद से अमरीका फिर बढ़ाएगा अपनी दखलंदाजी, दिसंबर से शुरू करने जा रहा काम

ट्रेंडिंग वीडियो