scriptमसूद अजहर मामले में अमरीका की चेतावनी, अगर चीन ने अड़ंगा लगाया तो खराब होंगे रिश्ते | US warns China for veto in UNSC proposal to ban Masood Azhar | Patrika News
अमरीका

मसूद अजहर मामले में अमरीका की चेतावनी, अगर चीन ने अड़ंगा लगाया तो खराब होंगे रिश्ते

जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर पर फैसला आज
अमरीका देगा भारत का साथ
चीन फिर से लगा सकता है अड़ंगा

Mar 13, 2019 / 02:58 pm

Siddharth Priyadarshi

वाशिंगटन। जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर पर शिकंजा कसता जा रहा है।संयुक्त राज्य अमरीका ने कहा है कि वह इस मामले में भारत का साथ देगा। अमरीका ने इस मामले में चीन को चेतावनी देते भुए कहा है कि अगर चीन ने मसूद को आतंकी घोषित करने में अड़ंगा डाला तो यह दोनों देशों के हित में नहीं होगा और आपसी रिश्तों पर बुरा असर पड़ेगा।

अमरीका देगा भारत का साथ

अमरीकी राज्य विभाग के प्रवक्ता रॉबर्ट पल्लदीनो ने कहा है कि आतंक के मुद्दे पर अमरीका और भारत का रुख एक जैसा है।चीन को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अमरीका और चीन क्षेत्रीय स्थिरता और शांति के आपसी हितों को साझा करते हैं, और जैश-ए-मोहम्मद के नेता मसूद अजहर को आतंकी नामित करने में विफलता दोनो देशों के रिश्तों पर बुरा असर डालेगी। राज्य विभाग के प्रवक्ता रॉबर्ट पल्लदीनो ने कहा कि मसूद अजहर के बारे में अमरीका के रुख से दुनिया परिचित है। अमरीका और भारत आतंकवाद विरोधी प्रयासों और संयुक्त राष्ट्र सूची में शामिल आतंकियों पर मिलकर काम करते हैं। जैश-ए-मोहम्मद और इसके संस्थापक मसूद के बारे में हमारे विचार सर्वविदित हैं। उन्होंने कहा कि जैश ए मोहम्मद संयुक्त राष्ट्र-द्वारा घोषित आतंकवादी समूह है और इसमें कोई दो राय नहीं होनी चाहिए।

https://twitter.com/ANI/status/1105673525401145345?ref_src=twsrc%5Etfw
मसूद पर लगेगा चाहिए बैन

रॉबर्ट पल्लादिनो ने कहा कि मसूद अजहर जेईएम का संस्थापक और नेता है।उसका संगठन संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकी घोषित होने के मानदंडों को पूरा करता है। जेईएम कई आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार रहा है और क्षेत्रीय स्थिरता और शांति के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध समिति की कार्यवाही गोपनीय राखी जाती है। उन्होंने कहा कि अमरीका इस मसूद अजहर के खिलाफ वोट करेगा और भारत साथ देगा।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

Hindi News / world / America / मसूद अजहर मामले में अमरीका की चेतावनी, अगर चीन ने अड़ंगा लगाया तो खराब होंगे रिश्ते

ट्रेंडिंग वीडियो