scriptअमरीका: ट्रंप प्रशासन ने कोर्ट को सौंपी माता-पिता से अलग किए गए बच्चों के नामों की सूची | us give mexico separated children names to America court | Patrika News
अमरीका

अमरीका: ट्रंप प्रशासन ने कोर्ट को सौंपी माता-पिता से अलग किए गए बच्चों के नामों की सूची

मेक्सिको बॉर्डर पर अवैध प्रवासी मां-बाप से अलग किए गए बच्चों को उनसे मिलाने के अदालत के आदेश का पलन करते हुए ट्रंप प्रशासन ने उन बच्चों के नाम जारी कर दिए हैं।

Jul 09, 2018 / 04:40 pm

Shivani Singh

वाशिंगटन। ट्रंप प्रशासन ने मेक्सिको बॉर्डर पर अवैध प्रवासी मां-बाप से अलग किए गए बच्चों को उनसे मिलाने के अदालत के आदेश का पलन करते हुए बच्चों के नाम जारी कर दिए हैं। अमरीका ने न पांच साल की उम्र से कम के बच्चों के नाम जारी किए हैं। बता दें कि इन बच्चों को अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर उनके माता-पिता से अलग कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें

इजराइल का हवाई हमला, जवाब में सीरियाई वायुसेना ने मार गिराए युद्धविमान

मीडिय रिपोर्ट के मुताबिक, अमरीका की ओर से यह कदम सोमवार को सुनवाई से पहले उठाया गया है। बच्चों को उनके माता-पिता से मिलाने के लिए तय की गई मंगलवार की समय-सीमा में विस्तार पर अदालत में सुनवाई होनी है।

100 बच्चों के नामों की मिली सूची

अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन (एसीएलयू) के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि संस्था को करीब 100 बच्चों के नामों की सूची मिली है। सैन डिएगो में अमेरिकी जिला अदालत के न्यायाधीश डाना सबरॉ ने सूची को सौंपने का आदेश दिया। वह बच्चों को उनके परिवारों से मिलाने की मंगलवार की तय समयसीमा में विस्तार पर विचार करेंगे।

अतिरिक्त समय की जरूरत

बता दें कि न्याय विभाग की वकील सारा फैबियन ने शुक्रवार को सुनवाई को दौरान कहा था। सरकारी अधिकारियों का कहना है कि उन्हें अतिरिक्त समय की जरूरत है ताकि वह उन दर्जनों परिजनों का पता लगा सकें, जो अब उनकी हिरासत में नहीं हैं। इसमें वह 19 भी शामिल हैं, जिन्हें पहले ही निर्वासित किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें

अमरीका सरकार ने प्रवासी मां-बाप से अलग किए बच्चों को मिलाने के लिए मांगी और मोहलत

डीएनए टेस्ट के बाद मां-बाप को मिलेंगे बच्चे

बता दें कि अमरीकी सरकार ने मेक्सिको बॉर्डर पर अवैध प्रवासी मां-बाप से अलग किए गए बच्चों को मिलाने के लिए डीएनए टेस्ट का तरीका अपनाया है। यह कदम ट्रंप प्रशासन ने इसलिए उठाया है क्योंकि अवैध प्रवासियों को लेकर सीमा पर जीरो टॉलरेंस की इमिग्रेशन पॉलिसी अपनाई है। इस पॉलिसी के तहत अवैध तौर पर अमरीका में घुसने वाले हर वयस्क व्यक्ति पर संघीय अपराधों का केस दर्ज किया जाएगा और उन्हें जेल भेजा जाता है।

Hindi News / World / America / अमरीका: ट्रंप प्रशासन ने कोर्ट को सौंपी माता-पिता से अलग किए गए बच्चों के नामों की सूची

ट्रेंडिंग वीडियो