अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के विजेता को चुनने के लिए रूस सर्बिया स्थित जू में भालू और व्हाइट टाइगर के जरिए भविष्यवाणी कराई गई। इसके तहत भालू के आगे डोनाल्ड ट्रंप और जोए बिडेन का चेहरा लगा तरबूज सामने रखा गया।
इसी तरह व्हाइट टाइगर के जरिए अमरीकी राष्ट्रपति विजेता की भविष्वाणी कराई गई। बुयान की तरह की व्हाइट टाइगर के आगे भी दो तरबूज रखे गए। इनमें से एक पर ट्रंप और दूसरे पर बिडने का चेहरा बना था। व्हाइट टाइगर पहले इन दोनों चेहरों के पास गया फिर इन्हें सूंघने लगा, कुछ लगाने के बाद वो आगे बढ़ा। दोबारा लौटकर टाइगर ने बिडेन के चेहरे वाले तरबूज को चुना।
एलन लिचमैन भी कर चुके भविष्यवाणी
इतिहास के प्रोफेसर लिचमैन की गिनती उन चुनिंदा विशेषज्ञों में की जाती है, पिछले 35 वर्षों से अब तक सभी अमरीकी चुनावों की सही भविष्यवाणी कर चुके हैं। लिचमैन ने ‘द कीज टू द वाइट हाउस’ नाम से एक सिस्टम विकसित किया है। इसके तहत 13 सवालों या मुद्दों का मॉडल तैयार किया है। इस मॉडल के मुताबिक अधिकांश सवालों के जवाब ‘सही’ में आते हैं, तो मौजूदा राष्ट्रपति ही चुना जाता है। अगर जवाब नहीं में होता है, तो अमरीका को नया राष्ट्रपति मिलता है।
अब तक के परिणामों के मुताबिक ये भविष्यवाणियां सटीक रही हैं। बुयान की तरह एक और सर्बियाई भालू ने पिछले चुनाव में हिलेरी क्लिंटन को छोड़ ट्रंप को चुना था। नतीजा सबके सामने था। इतना ही नहीं फुटबॉल विश्वकप विजेती की भविष्यवाणी भी सही साबित हुई थी। वहीं लिचमैन तो 35 वर्षों से सटीक भविष्यवाणी कर ही रहे हैं, ऐसे में ये कहा जा सकता है भविष्यवाणियों के मुताबिक अमरीका का अगला राष्ट्रपति तय हो चुका है।