वोटिंग डेमोक्रेटिक की हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी की अध्यक्षता में हुई। गौरतलब है कि डेमोक्रेट्स इस मुद्दे पर दो फाड़ में बटे हुए हैं। एक ग्रुप का कहना है कि ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाया जाए। वहीं दूसरों का कहना है कि वह इन्हें जेल की सलाखों के पीछे देखना चाहते हैं। खासकर पेलोसी का कहना है कि वह महाभियोग के पक्ष में नहीं हैं। वह चाहती सीधे ट्रंप को सजा देने के पक्ष में हैं। उनका तर्क है कि इस मामले में हाउस की इस कार्यकारी शाखा की जांच करने का संवैधानिक अधिकार है।
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ डोनाल्ड मैकघन और एटॉर्नी जनरल विलियम पी बर्र को विपक्षी पार्टियां घेरना चाहती हैं। गौरतलब है कि 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के लिए जीत की जमीन यहींदोनों तैयार करेंगे क्योंकि ये दोनों उनकी टीम का हिस्सा हैं। बीते साल ट्रंप ने विलियम बर्र को देश के नए अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित किया था। ट्रंप ने जेफ सेशंस के इस्तीफे के बाद विलियम बर्र को यह मौका दिया था। वहीं ट्रंप के विशेष सलाहाकर डोनाल्ड मैकघन भी ट्रंप के खास सहयोगियों में से एक हैं। आने वाले राष्ट्रपति चुनाव में इस तिगड़ी को विपक्ष कमजोर करने की कवायद में लगा है।