दुनिया के कई नेताओं से मिलेंगे मोदी
ब्यूनस आयर्स में आयोजित जी-20 सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत दुनिया के कई बड़े नेताओं से भी मिलेंगे। इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा पीएम मोदी ब्रिक्स देशों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। बता दें कि 30 नवंबर से शुरू हो रहा जी-20 सम्मेलन एक दिसंबर तक चलेगा। पीएम मोदी 2 दिसंबर को स्वदेश लौटेंगे।