अमरीकी रक्षा सचिव पैट्रिक शहनान ने अखबार की रिपोर्ट के बाद लिया फैसला?
बता दें कि अमरीकी अखबार ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ ने एक रिपोर्ट में दावा किया था कि साल 2011 में पैट्रिक के बेटे ने अपनी ही मां पर बेसबॉल बैट से हमला किया था। अखबार की ओर से इस हिंसक घटना की एक विस्तृत रिपोर्ट छपने के बाद ही पैट्रिक के इस फैसले का ऐलान हुआ।
US Iran tension: मध्य पूर्व में 1000 अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती करेगा अमरीका
NBA champions Toronto Raptors की रैली में गोलीबारी के बाद भगदड़, 4 जख्मी
पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण लिया यह फैसला
ट्रंप ने पैट्रिक के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा, ‘रक्षा मंत्रालय के कार्यकारी सचिन ने बेहद अद्भुत काम किया है। हालांकि, अपने परिवार के प्रति कुछ जिम्मेदारियों के कारण इस काम में आगे न बढ़ने का फैसला किया है। पैट्रिक अपने परिवार के साथ अधिक से अधिक समय बिताना चाहते हैं।’ आपको बता दें कि ट्रंप ने दिसंबर में नए रक्षा सचिव के लिए पैट्रिक शनाहन के नाम की घोषणा की थी। शनाहन ने 1 जनवरी से अपना पद संभाला था।
मार्क ओशो होंगे नए कार्यवाहक सचिव
वहीं, ट्रंप ने पैट को उनके बेहतरीन कार्यकाल के लिए धन्यवाद करते हुए रक्षा के नए कार्यवाहक सचिव के नाम की भी घोषणा की। ट्रंप ने सेना सचिव मार्क ओशो ( Mark T. Esper ) को इस पद के लिए नामित किया है। ट्रंप ने कहा,’मैं मार्क को जानता हूं, और इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह एक शानदार काम करेगा।’