इमारत की छत से हेलीकॉप्टर के टकराने से लोगों को काफी तेज झटका महसूस हुआ। इसके बाद इमारत में आग लग गई। लोगों को लगा यह कोई आतंकी हमला है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इस दौरान उन्हें आतंकी हमले में ट्रेड सेंटर के गिराए जाने की यादें ताजा हो गई। वाइट हाउस से डोनाल्ड ट्रंप ने बयान जारी कर इसे दुखद घटना करार दिया। इमारत के नीचे खड़े लोग आग का वीडियो बना रहे थे।
एएक्सए इक्विटेबल बिल्डिंग नाम की इस इमारत के नीचे किसी तरह का मलबा नहीं दिखाई दिया। न्यूजर्सी के होबोकेन की मिशेला डुडले इमारत में काम कर रही थीं कि तभी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उन्होंने एक छोटा झटका महसूस किया। 30 वर्षीय इस वकील ने कहा कि मैंने सायरन की आवाज सुननी शुरू कर दी थी और उन्हें लगा कि कुछ बुरा हुआ है। बाहर सायरन बज रहा था और हमारे लिए इमारत छोड़ने की घोषणा की जा रही थी। मैंने अपना बैकपैक और सेल फोन पकड़ लिया। सीढ़ी से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे लोगों में दहशत का माहौल था। अधिकारियों ने कहा कि विमान मैनहट्टन के पूर्व की ओर से एक हेलीपैड से रवाना हुआ और लगभग 11 मिनट बाद वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
मेयर बिल डी ब्लासियो के अनुसार, 787 सेवेंथ एवेन्यू में एएक्सए इक्विटेबल टॉवर की छत पर हेलीकॉप्टर लैंडिंग पैड नहीं है। इसके कारण यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। न्यूयॉर्क के कमिश्नर जेम्स ओ नील के अनुसार ऐसे खराब मौसम में उड़ान भरने की इजाजत देने की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी तरह के आतंकी हमले की पुष्टि नहीं हुई है। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड घटना की जांच कर रहा है।आपको बता दें कि बीते महीने एक हेलीकॉप्टर हडसन नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह घटना 2018 में हुई थी। इसमें पांच लोग मारे गए थे।