पीएम जस्टिन ट्रूडो की मौजूदगी में हुआ हमला
इस गोलीबारी में चार लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह घटना हुई, हॉल में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। इसके साथ ही दस लाख या अधिक प्रशंसक रैप्टर्स टोरंटों में परेड निकाल रहे मौजूद थे। इस घटना के दौरान रैली के आयोजक लगातार भीड़ को शांति बनाए रखने की गुहार लगा रहे थे। बता दें कि घटना के वक्त मंच पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ( Canadian PM Justin Trudeau ), टोरंटो के मेयर जॉन टोरी, एनबीए फाइनल्स एमवीपी कावही लियोनार्ड और अन्य खिलाड़ी मौजूद थे। इस गोलीबारी से उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता खड़ी हो गई है।
चार लोगों को लगी गोली
टोरंटो पुलिस प्रमुख मार्क सैंडर्स घायलों के बारे में बात करते हुए बताया, ‘फायरिंग में चार लोगों को गोली लगी, लेकिन इनमें से किसी का भी जख्म जानलेवा नहीं है।’ पुलिस ने आगे बताया कि गोलीबारी से बचने के लिए कई लोगों ने भागने की कोशिश की, उन्हें भी मामूली चोटें आयी हैं। पुलिस ने आगे यह भी बताया कि उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अमरीका: वर्जीनिया बीच म्यूनिसिपल सेंटर में अंधाधुंध फायरिंग, 12 की मौत
अमरीका में बार के बाहर गोलीबारी, 10 लोग जख्मी, दो की हालत नाजुक
आतंकी घटना या साजिश?
गिरफ्तार हुए लोगों के पास से हथियार बरामद हुए हैं। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही जब पुलिस से यह पूछा गया कि क्या यह हमला किसी खास को निशाना बनाकर किया गया था या यह एक आतंकवाद से संबंधित घटना थी, इस पर पुलिस प्रवक्ता ने कोई साफ जवाब न देते हुए कहा कि अभी जांच चल रही है।