ट्रंप के करीबी रह चुके हैं पेंस
पेंस ट्रंप के करीबी रह चुके हैं। ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान ही पेंस देश के उपराष्ट्रपति थे। ऐसे में अब दोनों को चुनावी मैदान पर एक-दूसरे के सामने देखना दिलचस्प होगा।
कागजी कार्यवाही हुई पूरी
पेंस ने 2024 में होने वाले अमरीकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन भरते हुए सभी कागजी कार्यवाही पूरी कर ली है। वह 7 जून को अपने चुनावी अभियान की आधिकारिक शुरूआत करेंगे।
Twitter के एड रेवेन्यू में भारी गिरावट, जानिए क्या है वजह
बदल सकते हैं चुनावी समीकरण पेंस के अगले साल अमरीका में होने वाले राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करने से चुनावी समीकरण काफी बदल जाएंगे। इसकी वजह है पेंस की ट्रंप के साथ पुरानी दोस्ती। दोनों लंबे समय से दोस्त रहे हैं और 2016-20 तक अमरीका के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति भी। दोनों ने साथ ही काम किया है। यह बात किसी से भी छिपी नहीं है कि अमरीका के राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप का कार्यकाल विवादों से भरा हुआ था। उन्होंने इस दौरान कई ऐसे फैसले भी लिए जिनके लिए उनकी आलोचना हुई। साथ ही इस दौरान उनके कई राज़ भी ज़रूर रहे, जिन्हें उन्होंने बखूबी छिपाया।
6 जनवरी, 2021 को अमरीका की कैपिटल बिल्डिंग दंगों के बाद ट्रंप और पेंस की दोस्ती में दरार आ गई। पेंस को ट्रंप के कई राज़ पता हो सकते हैं जिनका इस्तेमाल वह ट्रंप के खिलाफ कर सकते हैं। ऐसे में पेंस की दावेदारी से अमरीका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के समीकरण काफी बदल सकते हैं।