ट्विटर पर दी जानकारी
कान्ये ने अपने ऑफिशियल ट्विटर (Twitter) अकॉउंट पर एक ट्वीट करते हुए 2024 में एक बार फिर अमरीकी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने का साफ संकेत दे दिया है। कान्ये ने #Ye24 कैप्शन के साथ ट्वीट करते हुए इस बात की पुष्टि कर दी।
यूक्रेन में 60 लाख से ज़्यादा घरों में बिजली की समस्या, राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की ने किया कन्फर्म
डोनाल्ड ट्रम्प ने किया मिलने से मना
कान्ये ने 2024 में एक बार फिर से अमरीकी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने का संकेत देने के साथ ही पूर्व और विवादित अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के अपने विरोधी इच्छा जताई। कान्ये ने ट्रम्प से इस बारे में मिलना भी चाहा, पर ट्रम्प ने उनसे मिलने से मना कर दिया। अनुसार उनका कान्ये से मिलना ज़रूरी नहीं है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि कान्ये और ट्रम्प एक समय अच्छे दोस्त रह चुके हैं। यहाँ तक कि कान्ये खुले तौर पर ट्रम्प को सपोर्ट भी कर चुके है।
पहले भी लड़ चुके है चुनाव
कान्ये इससे पहले 2020 में भी अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के मैदान में उतर चुके है। अपने विवादित बयानों/ट्वीट्स की वजह से भी सुर्खियों में रहने वाले कान्ये ने 2020 में 12 अमरीकी राज्यों से निर्दलीय दावेदारी पेश की थी और उन्हें करीब 60,000 वोट्स मिले थे है।