हंटर को आपराधिक मामलों में दी माफी
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने दोनों आपराधिक मामलों में अपने बेटे हंटर को माफ कर दिया है। उन्होंने हंटर के लिए आधिकारिक क्षमादान जारी कर दिया है, जिससे हंटर को अब दोनों मामलों में सज़ा नहीं भुगतनी पड़ेगी।
बाइडन की प्रतिक्रिया आई सामने
हंटर को आपराधिक मामलों में माफी देने के विषय पर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, “हंटर के मामलों के तथ्यों को देखने वाला कोई भी विवेकशील व्यक्ति किसी अन्य नतीजे पर नहीं पहुंच सकता, सिवाय इसके कि हंटर को सिर्फ इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह मेरा बेटा है और यह गलत है।”
बेटे को बचाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया अधिकार का इस्तेमाल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति के पास किसी भी अपराधी को क्षमादान देने का अधिकार होता है। ऐसे में अपने कार्यकाल के आखिरी समय में बाइडन ने इस अधिकार का इस्तेमाल अपने बेटे को बचाने के लिए किया है।