अब 6 जनवरी को अमरीकी राष्ट्रपति चुनावों की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। दरअसल जॉर्जिया के 16, एरिजोना के 11 और नवादा के 6 इलेक्टर्स बिडेन के पक्ष में मतदान कर चुके थे। कुल परिणाम मिलने के बाद वाशिंगटन भेजे जाएंगे, जिसकी गणना छह जनवरी को उपराष्ट्रपति माइक पेंस की अध्यक्षता में संसद के संयुक्त सत्र में होगी।
इलेक्टोरल वोटिंग में भी जीत से खुश जो बिडेन ने कहा कि कानून, संविधान और लोगों की इच्छाशक्ति का फैसला हो गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अमरीका को आने वाले वर्षों में शायद फिर इस तरह के लीडर्स न देखने पड़े जो कि सत्ता का दुरूपयोग करते हैं।
इलेक्टोरल वोटिंग में हारने के बाद भी डोनाल्ड ट्रंप विजेता होने का दावा कर रहे हैं। ट्रंप ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह अमरीका में ‘एक गैर कानूनी राष्ट्रपति’ नियुक्त होने से चिंतित हैं।
ये है इलेक्टोरल कॉलेज का गणित
अमरीका में सिर्फ पॉपुलर वोट के आधार पर राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत नहीं मिलती है। इसके लिए इलेक्टोरल कॉलेज में जीत हासिल करनी पड़ती है। हर राज्य में इलेक्टोरल कॉलेज की संख्या अलग-अलग है। पूरे अमरीका में कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज होते हैं, जिस उम्मीदवार को 270 या ज्यादा इलेक्टोरल कॉलेज मिलते हैं वह जीत हासिल करता है। नतीजों के मुताबिक 306 इलेक्टोरल कॉलेज पर जो बिडेन ने कब्जा जमाया है, जिसके आधार पर जीत उनकी झोली में आई है।