scriptजो बाइडन की फिर फिसली जुबान, कहा कुछ ऐसा कि हो रहे हैं ट्रोल, देखें वीडियो | Joe Biden's tongue slips again and trolling begins | Patrika News
विदेश

जो बाइडन की फिर फिसली जुबान, कहा कुछ ऐसा कि हो रहे हैं ट्रोल, देखें वीडियो

Joe Biden’s Tongue Slips Again: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की अक्सर ही जुबान फिसल जाती है और इसके बाद वह ट्रोलिंग के शिकार हो जाते हैं। हाल ही में उनके साथ एक बार फिर ऐसा हुआ।

Jun 17, 2023 / 06:38 pm

Tanay Mishra

joe_biden_makes_comment_by_mistake.jpg

Joe Biden’s tongue slips again

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) की जुबान फिसलना कोई नई बात नहीं है। अक्सर ही अमेरिकी राष्ट्रपति की जुबान फिसल जाती है और वह गलती से कुछ ऐसा बोल देते हैं जिसका उस संदर्भ में इस्तेमाल करना नहीं बनता। बाइडन ऐसा जानबूझकर नहीं करते, पर ऐसा करने से वह ट्रोलिंग का शिकार बन जाते हैं। आज का समय सोशल मीडिया का है और इस दौर में किसी भी चीज़ को वायरल होते देर नहीं लगती। ऐसे में अक्सर ही सोशल मीडिया पर बाइडन के भी इस तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं जिनमें उनकी जुबान फिसलते हुए दिखाया जाता है। इसी वजह से सोशल मीडिया यूज़र्स उनका मज़ाक भी उड़ाते हैं। हाल ही में एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है।


एक बार फिर फिसली बाइडन की जुबान

हाल ही में एक बार फिर बाइडन की जुबान फिसल गई है और उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जो उस मौके पर और उस संदर्भ में फिट नहीं बैठता। हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर बाइडन का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में बाइडन कनेक्टिकट (Connecticut) में यूनिवर्सिटी ऑफ हार्टफोर्ड (University Of Hartford) में ‘गन कंट्रोल’ के विषय पर स्पीच दे रहे थे। अपनी स्पीच की समाप्त होने के दौरान बाइडन कुछ ऐसा कह गए जो उनकी स्पीच के टॉपिक के संदर्भ में बिल्कुल फिट नहीं था।

बाइडन ने अपनी स्पीच के अंत में कहा, “गॉड सेव द क्वीन, मैन।” इससे जर्नलिस्ट्स ही नहीं, सोशल मीडिया यूज़र्स भी इस सोच में पड़ गए कि बाइडन ने आखिर ऐसा क्यों कहा। बाइडन के ये शब्द यूके की क्वीन एलिज़ाबेथ के लिए बोले जाते थे। ऐसे में सभी इस सोच में पड़ गए कि बाइडन ने ये शब्द क्यों कहे, क्योंकि उनके ऐसा कहने का कोई लॉजिक नहीं था।

इतना ही नहीं, स्पीच खत्म होने के बाद बाइडन कन्फ्यूज़ भी दिखे और इशारों में पूछते नज़र आए कि उन्हें स्टेज से किस तरफ से उतरना है। इसके बाद जब उन्हें पता चला कि उन्हें किस तरफ से स्टेज से उतरना है, तब वह स्टेज से उतरकर चले गए।

https://twitter.com/Brick_Suit/status/1669790692972072960?ref_src=twsrc%5Etfw


लोगों ने मीम्स और जोक्स के ज़रिए किया ट्रोल

बाइडन की जुबान फिसलने के इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया यूज़र्स ने मीम्स और जोक्स के ज़रिए बाइडन का मज़ाक उड़ाया।

यह भी पढ़ें

पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से पहले भारतीयों को सौगात, ग्रीन कार्ड मिलने में होगी आसानी




Hindi News / world / जो बाइडन की फिर फिसली जुबान, कहा कुछ ऐसा कि हो रहे हैं ट्रोल, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो