एक बार फिर फिसली बाइडन की जुबान
हाल ही में एक बार फिर बाइडन की जुबान फिसल गई है और उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जो उस मौके पर और उस संदर्भ में फिट नहीं बैठता। हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर बाइडन का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में बाइडन कनेक्टिकट (Connecticut) में यूनिवर्सिटी ऑफ हार्टफोर्ड (University Of Hartford) में ‘गन कंट्रोल’ के विषय पर स्पीच दे रहे थे। अपनी स्पीच की समाप्त होने के दौरान बाइडन कुछ ऐसा कह गए जो उनकी स्पीच के टॉपिक के संदर्भ में बिल्कुल फिट नहीं था।
बाइडन ने अपनी स्पीच के अंत में कहा, “गॉड सेव द क्वीन, मैन।” इससे जर्नलिस्ट्स ही नहीं, सोशल मीडिया यूज़र्स भी इस सोच में पड़ गए कि बाइडन ने आखिर ऐसा क्यों कहा। बाइडन के ये शब्द यूके की क्वीन एलिज़ाबेथ के लिए बोले जाते थे। ऐसे में सभी इस सोच में पड़ गए कि बाइडन ने ये शब्द क्यों कहे, क्योंकि उनके ऐसा कहने का कोई लॉजिक नहीं था।
इतना ही नहीं, स्पीच खत्म होने के बाद बाइडन कन्फ्यूज़ भी दिखे और इशारों में पूछते नज़र आए कि उन्हें स्टेज से किस तरफ से उतरना है। इसके बाद जब उन्हें पता चला कि उन्हें किस तरफ से स्टेज से उतरना है, तब वह स्टेज से उतरकर चले गए।
लोगों ने मीम्स और जोक्स के ज़रिए किया ट्रोल
बाइडन की जुबान फिसलने के इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया यूज़र्स ने मीम्स और जोक्स के ज़रिए बाइडन का मज़ाक उड़ाया।